जयपुर. विमेंस प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) के ऑक्शन में राजस्थान की पांच खिलाड़ी शामिल की गईं हैं. विमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण की बोली सोमवार को आयोजित हो रही है. राजस्थान की कप्तान जसिया अख्तर, आयुषी गर्ग, सुमन मीणा, सोनल कलाल और अंडर-19 टीम की यशस्वी कट्टा को ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. राजस्थान की इन खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया है.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की महिला चयन समिति की अध्यक्ष गंगोत्री चौहान ने बताया कि राजस्थान टीम सीनियर विमेंस टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में पहुंची है. इस टूर्नामेंट में जसिया अख्तर दो शतक सहित 501 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में देशभर में टॉप पर रहीं. जबकि आयुषी गर्ग ने भी बल्ले से कमाल दिखाते हुए दो शतक सहित 413 रन बनाए. सोनल कलाल और सुमन मीणा ने भी कमाल दिखाते हुए क्रमशः 16 और 11 विकेट हासिल किए.
पढ़ें. WPL Auction : मल्लिका सागर ने ऑक्शन से पहले कहा, लड़िकयों की जिंदगी बदल देगा क्रिकेट
नीलामी में 409 खिलाड़ियों पर ऑक्शन :विमेंस प्रीमियर लीग में 1525 खिलाड़ियों ने नीलामी का हिस्सा बनने के लिए आवेदन किया था. इसमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इन खिलाड़ियों में 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं. नीलामी में सिर्फ 90 खिलाड़ियों की ही बोली लग सकेंगी, जिनमें से 30 विदेशी क्रिकेटर होंगी. एक फ्रेंचाइजी 15-18 खिलाड़ी अपने दल में शामिल कर सकेगी.
भारत के अलावा नीलामी सूची में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, आयरलैंड और जिम्बाब्वे की खिलाड़ी शामिल हैं. संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग, थाईलैंड, नीदरलैंड और अमेरिका सहित 8 सहयोगी देशों की खिलाड़ियों ने भी सूची में जगह पाई है. डब्लूपीएल की प्रत्येक फ्रेंचाइजी टीम को ऑक्शन में खिलाड़ी खरीदने के लिए 12 करोड़ रुपए का पर्स मिलेगा.
बीसीसीआई के अनुसार हर साल इस पर्स में 1.5 करोड़ रुपए का इजाफा होगा. पुरुष आईपीएल के मुकाबले यह राशि बहुत कम है. पुरुष आईपीएल में एक टीम के पास 95 करोड़ रुपए का पर्स रहता है. विमेंस प्रीमियर लीग की विजेता टीम को 6 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी. उपविजेता टीम को 3 करोड़ और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे.