जयपुर. जिले के रेनवाल कस्बे में बुधवार को जोबनेर चौराहे के पास तेज रफ्तार सवारी गाड़ी ने एक अन्य गाड़ी को टक्कर मार दी. जिसके बाद गाड़ी कई बार पलटी खा गई, जिससे गाड़ी में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार एक सवारी गाड़ी चौमू से रेनवाल की तरफ आ रही थी.
सवारी गाड़ी की कार से टक्कर तभी सवारी गाड़ी के ड्राइवर को भनक लगी की आरटीओ की गाड़ी उसका पीछा कर रही है. यह देखकर ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी. तभी दूसरी तरफ से आ रही अन्य कार से सवारी गाड़ी की टक्कर हो गई और सवारी गाड़ी पलटी खा गई. जिससे उसमें सवार पांच लोगो को चोट आ गई.
पढ़ेंःजयपुर: शाहपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1140 लीटर नकली ऑयल के साथ 4 गिरफ्तार
घटना की सूचना पर रेनवाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को एंम्बुलेंस से रेनवाल से सीएचसी पहुंचाया. जहां पर बालुराम निवासी डूंगरी, प्रेमदेवी, वाया, नांगल और पुष्कर यादव निवासी मलिकपुर की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, हमीदा और बिलाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. साथ ही सवारी गाड़ी की चपेट में आई गाड़ी के एयरबैग खुलने के कारण उसमें सवार लोगों को चोट नहीं लगी. फिलहाल, पुलिस ने क्रेन की सहायता से गाड़ी को थाना में रखवा दिया है.