कालवाड़ (जयपुर).जिले में करधनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें करधनी थाना क्षेत्र में हुई बैंक लूट की वारदात में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस और खाली मैगजीन बरामद किए हैं.
जयपुर डीसीपी वेस्ट प्रदीप शर्मा ने बताया कि करधनी थाना क्षेत्र के निवारू के पास बैंक ऑफ बड़ौदा की कियोस्क ने 4 फरवरी 2021को कंट्रोल रूम को सूचना दी थी 5 लोगों ने मुझे अपनी दुकान में गन पॉइंट पर बंधक बनाकर 3लाख रुपए लूट लिए हैं. इसकी सूचना के बाद जयपुर वेस्ट एडीसीपी प्रकाश शर्मा झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा करधनी थानाधिकारी विनोद मीणा घटनास्थल पर पहुंचे.
वहीं, अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया. वेस्ट डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश पर टीम गठित की गई गठित टीम ने घटनास्थल से आरोपियों की काम में ली गई कार का सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर खंगाली गई. जिसके बाद आरोपियों की कार की फुटेज के आधार पर राजस्थान हरियाणा यूपी में तलाश की गई. इसके साथ ही तीनों राज्यों के समस्त टोल नाकों पर कार निकलने की और मोबाइल लोकेशन मिलने के साथ ही आरोपियों की तलाश की गई. जिसपर झोटवाड़ा एसीपी के सुपर विजन में 17 फरवरी को सूचना के आधार पर अभियुक्तों की खबर दी गई.