राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: करधनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैंक लूट की वारदात में पांच आरोपी गिरफ्तार - कालवाड़ में बैंक लूट की वारदात

जयपुर के कालवाड़ में करधनी पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें करधनी थाना क्षेत्र में हुई बैंक लूट की वारदात में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और खाली मैगजीन बरामद किए गए हैं.

Five accused arrested in bank robbery
जयपुर पश्चिम के थाना करधनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Feb 18, 2021, 4:19 PM IST

कालवाड़ (जयपुर).जिले में करधनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें करधनी थाना क्षेत्र में हुई बैंक लूट की वारदात में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस और खाली मैगजीन बरामद किए हैं.

जयपुर पश्चिम के थाना करधनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जयपुर डीसीपी वेस्ट प्रदीप शर्मा ने बताया कि करधनी थाना क्षेत्र के निवारू के पास बैंक ऑफ बड़ौदा की कियोस्क ने 4 फरवरी 2021को कंट्रोल रूम को सूचना दी थी 5 लोगों ने मुझे अपनी दुकान में गन पॉइंट पर बंधक बनाकर 3लाख रुपए लूट लिए हैं. इसकी सूचना के बाद जयपुर वेस्ट एडीसीपी प्रकाश शर्मा झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा करधनी थानाधिकारी विनोद मीणा घटनास्थल पर पहुंचे.

वहीं, अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया. वेस्ट डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश पर टीम गठित की गई गठित टीम ने घटनास्थल से आरोपियों की काम में ली गई कार का सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर खंगाली गई. जिसके बाद आरोपियों की कार की फुटेज के आधार पर राजस्थान हरियाणा यूपी में तलाश की गई. इसके साथ ही तीनों राज्यों के समस्त टोल नाकों पर कार निकलने की और मोबाइल लोकेशन मिलने के साथ ही आरोपियों की तलाश की गई. जिसपर झोटवाड़ा एसीपी के सुपर विजन में 17 फरवरी को सूचना के आधार पर अभियुक्तों की खबर दी गई.

पढ़ें:अलवर में 315 बोर देसी कट्टे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद एसीपी ने सूचना को आधार मानते हुए 17 फरवरी की रात 200 फिट अजमेर पुलिया के पास अभियुक्तों की ओर से काम में ली गई कार को रुकवाया, जिसमें अभियुक्त सवार थे. डीसीपी प्रकाश शर्मा और करधनी थाना अधिकारी विनोद मीणा ने कड़ी पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि हरियाणा के पानीपत में एक मिनी बैंक में करीबन10 लाख की लूट की डकैती में फरार चल रहा था.

अभियुक्त दातार सिंह, राजवीर सिंह, निखिल, अमित, जगदीप देवेंद्र हिस्ट्री शीटर निवासी थाना ब्रह्मपुरी ने मिलकर 5 फरवरी को दौलतपुरा के डीडवाना नागौर में रात को हथियार के दम पर एक पेट्रोल पंप की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वही सारे अपराधी हरियाणा के रोहतक में नया बस स्टैंड एक व्यक्ति पर जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे थे. इन अभियुक्तों में देवेंद्र सिंह निवासी ब्रह्मपुरी थाना का हिस्ट्रीशीटर है, जो अभी फरार चल रहा है. फिलहाल पूछताछ के बाद इन अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details