राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: कालवाड़ में ढाबा संचालक से मारपीट करने वाले पांचों आरोपी गिरफ्तार - मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

जयपुर के कालवाड़ में 10 दिनों पूर्व अज्ञात लोगों द्वारा एक ढाबे पर खाना खाने के बाद ढाबा संचालक और कर्मचारियों से मारपीट की गई थी. ऐसे में पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Dhaba operator assault case, मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 13, 2020, 10:28 PM IST

कालवाड़ (जयपुर).जोबनेर थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 10 दिन पहले आसलपुर मोड़ के ढाबे पर खाना खाकर मारपीट करने वाले पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी हितेश खांडल ने बताया कि करीब 10 दिन पहले आसलपुर मोड़ पर कुछ व्यक्ति ढाबे पर खाना खाने आए थे. ऐसे में ढाबा संचालक ने पैसे मांगे तो अज्ञात लोगों ने कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी और नशे की हालत में बोलेरो कैंपर गाड़ी से ढाबा संचालक और लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया.

संचालक की सूचना पर थानाधिकारी मौके पर मय जाप्ता लेकर मौके पर पहुंचे थे. वहां सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की. वहीं 10 दिनों पहले ढाबा संचालक रामदयाल नौदल ने आसलपुर थाना जोबनेर ने थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसमें बताया गया कि पांच व्यक्ति रात को करीब 1:00 बजे के आसपास ढाबे पर खाना खाने आए थे. जिन्होंने रास्ते में किसी शराब के ठेके से शराब पी रखी थी और खाना खाने के लिए ढाबे पर रूके थे.

खाना खाने के बाद संचालक ने पैसे मांगे, तो जान से मारने की धमकी दी. ढाबा संचालक के ज्यादा जोर देने पर पैसे मांगे तो पांचों आरोपियों ने बोलेरो कैंपर गाड़ी से संचालक और कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. जिनमें एक कर्मचारी का पैर टूट गया.

पढ़ेंःकांग्रेस ने विश्वेंद्र सिंह और भंवरलाल शर्मा का निलंबन लिया वापस

थाना अधिकारी हितेश खांडल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पांचों आरोपियों की निशानदेही पर इन्हें धर-दबोचा और थाने लाकर पूछताछ की गई. इन आरोपियों के खिलाफ कई थानों में और धाराओं में मामले दर्ज हैं. पांचों आरोपियों में महेंद्र, गजेंद्र सिंह राजपूत, रमेश चंद, सीताराम जाट और गजेंद्र जाट मौजूद है. इन आरोपियों पर गैर-इरादतन तरीके से मारने का मामला दर्ज हुआ है. वहीं पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details