जयपुर. शुक्रवार का दिन राजस्थान के लिए गर्व का रहा, जब प्रदेश की बेटी और विंग कमांडर दीपिका मिश्रा को वीरता पदक से नवाजा गया. 15 अगस्त 2022 को इसका एलान किया गया था. दीपिका वीरता पुरस्कार हासिल करने वाली पहली महिला वायु सेना अधिकारी बन गई हैं. नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी ने वीरता के लिए वायु सेवा पदक से सम्मानित किया था.
उन्हें मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बाढ़ राहत अभियान के दौरान अदम्य साहस के लिए वायु सेना के वीरता पदक से नवाजा गया है. वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी ने सुब्रतो पार्क में वायु योद्धाओं को युद्ध सेवा पदक और अन्य पुरस्कार प्रदान किए थे. इस दौरान वायुसेना के दो अधिकारियों को युद्ध सेवा पदक, 13 अधिकारियों और वायु योद्धाओं को वायु सेना पदक (शौर्य), 13 अधिकारियों को वायु सेना पदक और 30 विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया. कुल 58 व्यक्तियों को पुरस्कार दिए गए, जिनमें से 57 वायु सेना से और एक सेना में हैं.
यह कारनामा किया था दीपिका ने : भारतीय वायुसेना के मुताबिक विंग कमांडर दीपिका मिश्रा को अगस्त 2021 में मध्य प्रदेश में अचानक आई बाढ़ के दौरान मानवीय-सहायता और आपदा राहत अभियान चलाने के लिए तैयार किया गया था. 8 दिन तक चले इस मैराथन बचाव अभियान में 47 लोगों की जिंदगी बचाने का श्रेय दीपिका को जाता है. उन्होंने जीवन की रक्षा के साथ मौजूद लोगों में सुरक्षा की भावना को भी बढ़ाया था. साल 2021 में जब उत्तरी मध्य प्रदेश का एक हिस्सा भीषण बाढ़ की चपेट में था और गांव के गांव डूब रहे थे, तब 2 अगस्त को विंग कमांडर दीपिका मिश्रा को राहत और बचाव अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
बेहद खराब और खतरनाक मौसम के बीच दीपिका ने अपने अभियान का आगाज किया और सूरज डूबने के बावजूद अकेले ही प्रभावित इलाके के हवाई सर्वेक्षण से जानकारियां जुटाईं. ये जानकारी पूरे बचाव अभियान की रणनीति में कारगर रही. इसके बाद काफी कम ऊंचाई पर हेलीकॉप्टर उड़ा कर उन्होंने कई जिंदगियों को बचाया. उनके मिशन में चारों तरफ पानी से घिरे एक मकान की छत पर फंसे हुए 4 लोगों को बचाना भी शामिल रहा. सेना के अधिकारियों के मुताबिक यह मिशन काफी मुश्किल था, क्योंकि अंधेरा बढ़ चुका था.