जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में पहला स्किन बैंक खोला गया था और इस बैंक में पहला स्किन डोनेशन किया गया है. दरअसल जयपुर के वैशाली नगर की रहने वाली 50 वर्षीय अनिता गोयल के परिजनों ने सोमवार को अनिता की स्किन डोनेट की है. SMS अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के 5 चिकित्सकों ने स्किन डोनेट से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया और अब स्किन को स्किन बैंक में सुरक्षित रखा गया है.
सवाई मानसिंह अस्पताल की प्लास्टिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश जैन ने बताया कि वैशाली नगर निवासी अनिता गोयल को जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसके बाद चिकित्सकों ने अनीता को ब्रेन डेड घोषित कर दिया. ऐसे में अस्पताल के चिकित्सकों के प्रयास के बाद परिजन स्किन डोनेट करने को तैयार हो गए. ऐसे में SMS अस्पताल के 5 चिकित्सकों की टीम निजी अस्पताल पहुंची और प्रदेश का पहला कैडेवरिक स्किन डोनेशन किया.