जयपुर. राजस्थान में नई सरकार का गठन हो गया है. इसके बाद से ही अब 16वीं विधानसभा के पहले सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. 20 दिसंबर को विधानसभा का पहला सत्र बुलाया गया है. दो-तीन दिन तक चलने वाले इस सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही नए विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव होगा, जिसको लेकर भाजपा की तरफ से वासुदेव देवनानी को प्रत्याशी बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने 16वीं विधानसभा के प्रथम सत्र को आहूत करने की स्वीकृति भी दे दी है.
सर्वसम्मति की रही परंपरा : 16वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने के साथ नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होना है. बीजेपी की ओर से वासुदेव देवनानी को प्रत्याशी बनाया गया है. बहुमत के लिहाज से बीजेपी के पास संख्या बल है. 115 पार्टी के विधायक जीत कर आये हैं, जबकि 5 से ज्यादा भाजपा समर्थित निर्दलीय विधायक हैं. 120 से ज्यादा समर्थित विधायकों के संख्या बल के हिसाब से वासुदेव देवनानी का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय है. हालांकि, अब तक सर्वसम्मति से बिना किसी चुनाव के विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होता आया है. ऐसे में इस बार भी यही माना जा रहा है कि यही परंपरा कायम रहेगी और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से होगा.