राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 मार्च के बाद, शुक्रवार को दिल्ली में होगी स्क्रीनिंग कमेटी की सेमीफाइनल बैठक

राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने संकेत दिए हैं कि कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची15 मार्च के बाद जारी कर सकती है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 7, 2019, 11:09 PM IST

जयपुर.लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन की कवायद में जुटी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित होगी. इस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य नामों का पैनल तैयार कर सीईसी को सौंपेंगे. जिस पर केन्द्रीय चुनाव समीति विचार करेगी और फिर नाम फाइनल कर लिए जाएंगे.

राहुल गांधी के वॉर रूम में दोपहर 12:00 बजे होने वाली इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, सह प्रभारी विवेक बंसल, काजी निजाम, तरुण कुमार और देवेंद्र यादव दावेदारों के नामों पर मंथन करेंगे. राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने संकेत दिए हैं कि कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची15 मार्च के बाद जारी कर सकती है.

CLICK कर देखें वीडियो

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को 25 सीटों पर अबतक कुल 2300 आवेदन प्राप्त हुए थे. आवेदनों की पहली छंटनी कांग्रेस ने बीते माह प्रदेश चुनाव समीति की बैठक में ही कर ली थी. इसके बाद 26 फरवरी से 28 फरवरी के बीच दिल्ली में हुई तीन चरणों की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पैनल तैयार कर लिए गए थे.

12 बजे शुरू होगी बैठक
शुक्रवार को होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन की सेमीफाइनल बैठक माना जा रहा है. बैठक में अब तक की प्री-स्क्रीनिंग बैठकों में 25 सीटों पर तैयार किए गए तीन-तीन नामों के पैनल रखे जाएंगे. जानकारों की माने तो तीन-तीन नामों में से स्क्रीनिंग कमेटी मुख्य दावेदार का नाम शॉर्टलिस्ट कर लेगी. कहा जा रहा है कि पार्टी नेताओं की पूरी कोशिश रहेगी कि हर सीट के लिए आम सहमति से दावेदारों के नाम फाइनल कर लिए जाएं.

बाद में फाइनल पैनल को कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक में रखा जाएगा जिस पर कांग्रेस इलेक्शन कमेटी अंतिम मुहर लगाएगी. हालांकि नाम फाइनल करने में स्क्रीनिंग कमेटी का ही रोल रहेगा लेकिन जिन सीटों पर आम सहमति से भी फाइनल नहीं किया जा सकेगा उन नामों को फिर राहुल गांधी ही अंतिम मुहर लगाएंगे. इसी सिलसिले में दावेदारों का पहुंचना भी शुरू हो गया है.

राजस्थान के तमाम नेता सभी 25 सीटों पर एक-एक नाम तय करने की कोशिश करेंगे हालांकि अगर किसी सीट पर आम सहमति नहीं बनाई जा सके तो फिर राहुल गांधी जी उन सीटों पर फैसला करेंगे वहीं कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी कल होने वाली आखिरी बैठक के मद्देनजर प्रदेश भर से दावेदारों का दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details