जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में शनिवार देर रात गोलीबारी का मामला सामने (firing in jaipur) आया. यहां पर सब्जी बेचने वालों और स्थानीय लोगों के बीच में किसी बात को लेकर जमकर हाथापाई हो गई. सब्जी बेचने वालों ने अपने कुछ साथियों को मौके पर बुला लिया, जिन्होंने हवाई फायरिंग की. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई. हवाई फायरिंग के चलते बाजार में भगदड़ मच गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को हिरासत में लिया गया है.
इस एक्ट के तहत केस दर्ज: डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि मामले में पुलिस ने हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही 6 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिन से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है.
पढ़ें:Murder in Bharatpur: बाजार गए व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, दो पक्षों में विवाद के बाद बढ़ी बात
हाथापाई में घायल हुए लोग: पुलिस ने बताया कि ठेले पर सब्जी बेचने वाले कुछ सब्जी विक्रेताओं और स्थानीय लोगों के बीच में कहासुनी हुई और देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक जा पहुंची. सब्जी बेचने वालों ने अपने भरतपुर के रहने वाले कुछ साथियों को मौके पर बुला लिया जो अपने साथ हथियार लेकर पहुंचे थे. जिन्होंने पहुंचते ही हवाई फायरिंग किया. हालांकि, फायरिंग के चलते किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है. मगर, फायरिंग के चलते मची भगदड़ में कुछ लोग जरूर गिरकर घायल हुए हैं.
वारदात की वजह तलाशने में जुटी पुलिस: डीसीपी साउथ योगेश गोयल कहा कि पुलिस सब्जी बेचने वालों और स्थानीय लोगों में किस बात को लेकर मामला गरमाया इसकी भी जांच कर रही है. ताकि ये पता चल सके कि आखिर बीच बाजार में इतनी बड़ी वारदात को अंजाम क्यों दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस हर घटना के हर पहलुओं की तफ्तीश करेगी. साथ ही डीसीपी ने कहा, घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.