राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ज्वेलर को निशाना बनाने आए बदमाश पड़ोसी के घर फायरिंग कर भागे, एक गिरफ्तार

जयपुर में लेनदेन के विवाद में फायरिंग करने का मामला सामने आया है. दोपहर करीब दो बजे सुनील बाबू के घर के बाहर दो बदमाश मोटरसाइकिल पर आए और फायरिंग करके भागने लगे. फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी भी वहां पहुंच गए. जिसके बाद नशे में धुत बदमाश भागने लगे तो लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया.

firing in jaipur,  firing in money dispute
जयपुर में फायरिंग

By

Published : Jul 31, 2020, 10:34 PM IST

विद्याधर नगर (जयपुर). मुरलीपुरा थाना इलाके में आपसी लेने-देने के विवाद में फायरिंग करने का मामला सामने आया है. घटना आर्य नगर की है. दोपहर करीब दो बजे सुनील बाबू के घर के बाहर दो बदमाश मोटरसाइकिल पर आए और फायरिंग करके भागने लगे. फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी भी वहां पहुंच गए. जिसके बाद नशे में धुत्त बदमाश भागने लगे तो लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया.

क्या है पूरा मामला...

सियाराम खंडेलवाल ज्वेलरी का काम करते हैं. सियाराम और सुनील बाबू पड़ोसी हैं. सियाराम का किसी के साथ लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद दोपहर करीब दो बजे दो बदमाश मोटरसाइकिल पर आए और कंफ्यूजन में सुनील बाबू के घर में फायरिंग करके भागने लगे. दोनों बदमाश नशे में धुत थे. भागते समय उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई. जिसके बाद फायरिंग की आवाज सुन इकट्ठा हुए लोगों ने एक आरोपी को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.

पढ़ें:अजमेर में दो पिस्टल एक देसी कट्टे सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए इलाके में नाकाबंदी कर रखी है. पकड़े गए बदमाश को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी से उसके दूसरे साथी को लेकर पूछताछ जारी है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अजमेर में तीन बदमाश गिरफ्तार...

शहर के गंज थाना पुलिस ने जिला स्पेशल टीम की सहायता से तीन शातिर बदमाशों को दो पिस्टल और एक देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया है. वहीं, तीसरा आरोपी नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने कोटा चौराहे से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के पास से 18 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. तीनों को पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया है. पुलिस को शक है कि उक्त हथियार खरीद-फरोख्त के लिए लाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details