राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fire Man बने Corona Warrier, गली-गली में कर रहे छिड़काव - चौमू न्यूज

कोरोना संक्रमण को रोकने की जंग में जयपुर के दमकलकर्मी भी आगे खड़े हैं. चौमू कस्बे के दमकल कर्मी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शहर के वार्डों में पिछले तीन दिनों से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर रहे हैं. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं.

spraying of hypochlorite in Chaumu, चौमू में दमकलकर्मी
दमकल कर्मी कर रहे सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

By

Published : Apr 3, 2020, 1:47 PM IST

चौमूं (जयपुर). देश में कोरोना संक्रमण ने कोहराम मचा रखा है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केस के आंकड़े भी लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान सरकारी महकमों में तैनात सरकारी अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक और निजी संस्थाएं भी कोरोना की जंग को लड़ने में आगे खड़ी हैं. हर देशवासी कोरोना के खिलाफ खड़ा हुआ है. चौमू में दमकल कर्मी भी कोरोना वायरस के योद्धा बनकर जंग से लड़ रहे हैं.

दमकल कर्मी कर रहे सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

राजधानी के चौमू कस्‍बे की नगर पालिका में तैनात फायरकर्मी भी कोरोना योद्धा बनकर अपनी जान जोखिम में डालकर इस जंग में साथ दे रहे हैं. हालांकि पालिका प्रशासन के पास संसाधन और मैन पावर सीमित हैं. लेकिन फिर भी चौमू नगरपालिका की चैयरमैन अर्चना कुमावत और ईओ शुभम गुप्‍ता दोनों कोरोना वायरस को गंभीरता से ले रहे हैं. शहर में कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव केस नहीं हैं, लेकिन इसके संक्रमण को रोकने के लिए शहर के वार्डों में पिछले तीन दिनों से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया जा रहा है.

पढ़ें-Fight Against Corona में कोटा की महिलाएं भी शामिल, अब तक 5 हजार मास्क बनाकर निशुल्क बांटे

नगर पालिका ईओ शुभम गुप्‍ता शहर के वार्डों में छिड़काव कर रहे दमकलकर्मियों का भी पूरा ध्‍यान रख रहे हैं. सभी दमकलकर्मियों को मास्‍क, सैनिटाइजर भी दिया जा रहा है. इसके अलावा फायर ऑफिसर सुरेश यादव को ही शहर में लोगों को सोशल डिस्‍टेसिंग के लिए जागरूक करने का जिम्‍मा दिया गया है. सुरेश यादव खुद अपनी टीम के साथ फील्‍ड में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

इलाके में राशन की दुकान, सब्‍जीमंडी, किराने की दुकानों के बाहर गोले बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. फायर ऑफिसर सुरेश यादव ने बताया कि आज भी शहर में जागियों के मोहल्‍ले, मदिना कॉलानी में सोडियम हाइपोक्‍लाराइट का छिड़काव किया गया है. प्रतिदिन शहर के वार्डों में छिड़काव किया जायेगा, ताकि इस कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details