चौमूं (जयपुर). देश में कोरोना संक्रमण ने कोहराम मचा रखा है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केस के आंकड़े भी लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान सरकारी महकमों में तैनात सरकारी अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक और निजी संस्थाएं भी कोरोना की जंग को लड़ने में आगे खड़ी हैं. हर देशवासी कोरोना के खिलाफ खड़ा हुआ है. चौमू में दमकल कर्मी भी कोरोना वायरस के योद्धा बनकर जंग से लड़ रहे हैं.
राजधानी के चौमू कस्बे की नगर पालिका में तैनात फायरकर्मी भी कोरोना योद्धा बनकर अपनी जान जोखिम में डालकर इस जंग में साथ दे रहे हैं. हालांकि पालिका प्रशासन के पास संसाधन और मैन पावर सीमित हैं. लेकिन फिर भी चौमू नगरपालिका की चैयरमैन अर्चना कुमावत और ईओ शुभम गुप्ता दोनों कोरोना वायरस को गंभीरता से ले रहे हैं. शहर में कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव केस नहीं हैं, लेकिन इसके संक्रमण को रोकने के लिए शहर के वार्डों में पिछले तीन दिनों से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया जा रहा है.