राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: शाहपुरा में टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - Fire news in shahpura jaipur

शाहपुरा शहर की द्रोण कॉलोनी स्थित टेंट हाउस के गोदाम में बीती रात को अचानक आग लग गई. आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. करीब डेढ़ घण्टे तक गोदाम में रखा सामान धू-धू कर जलता रहा. इस दौरान आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकरों व दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया.

Fire news in shahpura jaipur
शाहपुरा में टैंट हाऊस के गोदाम में लगी आग

By

Published : Mar 22, 2020, 10:04 AM IST

शाहपुरा (जयपुर).शहर की द्रोण कॉलोनी स्थित टेंट हाउस के गोदाम में बीती रात को अचानक आग लग गई. आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. करीब डेढ़ घण्टे तक गोदाम में रखा सामान धू-धू कर जलता रहा. इस दौरान आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकरों व दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया., हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

शाहपुरा में टैंट हाऊस के गोदाम में लगी आग

जानकारी के अनुसार खोरी निवासी पिंकू उर्फ सुरेश शर्मा की द्रोण कॉलोनी स्थित गणपति गार्डन में टेंट हाउस के सामान का गोदाम है. बीती रात गोदाम में अचानक आग लग गई. आग की तीव्रता इतनी तेज थी कि आग की लपटों ने वहां रखे पूरे सामान को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों से पास स्थित एक मकान की दीवार को भी नुकसान पहुंचा.

पढ़ें- हारेगा कोरोनाः राजस्थान में 31 मार्च तक 'लॉक डाउन', लोगों को निःशुल्क मिलेगी खाद्य सामग्री

आग की सूचना पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को मौके पर बुलवाया, लेकिन घटनास्थल पर दमकल तंग रास्ते की वजह से मौके पर नहीं पहुंच सकी. बाद में पुलिस ने पाइप जोड़कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वहां रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था. गोदाम मालिक के मुताबिक गोदाम में बिजली कनेक्शन भी नहीं था और गोदाम चारों तरफ से बंद था, फिर भी गोदाम में आग लग गई. पीड़ित ने थाने में आग लगने की घटना की रिपोर्ट भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details