शाहपुरा (जयपुर).शहर की द्रोण कॉलोनी स्थित टेंट हाउस के गोदाम में बीती रात को अचानक आग लग गई. आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. करीब डेढ़ घण्टे तक गोदाम में रखा सामान धू-धू कर जलता रहा. इस दौरान आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकरों व दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया., हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार खोरी निवासी पिंकू उर्फ सुरेश शर्मा की द्रोण कॉलोनी स्थित गणपति गार्डन में टेंट हाउस के सामान का गोदाम है. बीती रात गोदाम में अचानक आग लग गई. आग की तीव्रता इतनी तेज थी कि आग की लपटों ने वहां रखे पूरे सामान को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों से पास स्थित एक मकान की दीवार को भी नुकसान पहुंचा.