राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में साबुन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग - Vidyadhar Nagar Assembly Constituency

राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को साबुन की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना पर मौके पर 5 दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया.

Fire incident in Jaipur,  Fire in industrial area
साबुन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By

Published : Jun 7, 2020, 5:21 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा थाना इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को साबुन की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आसपास में रहने वाले लोगो में दहशत फैल गई. लोग अपने घरों से निकल कर बाहर आ गए. साथ ही फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर भी फैक्ट्री से बाहर आ गए. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

साबुन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

घटना की सूचना मिलने पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां पहुंची और आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. झोटवाड़ा फायर असिस्टेंट ऑफिसर छोटू राम ने बताया, झोटवाड़ा थाने के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित साबुन की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली.

फैक्ट्री में लगी भीषण आग

पढ़ें-रियलिटी चेक: जयपुर नगर निगम का दावा- बायोमेडिकल वेस्ट के लिए हूपरों में लगाए गए हैं लाल डिब्बे, हकीकत दावे से जुदा

झोटवाड़ा फायर असिस्टेंट ऑफिसर छोटू राम ने बताया कि आग बहुत भीषण थी. हमें सूचना मिली तो हम मौके पर पहुंचे और दमकल की 5 गाड़ियों से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. उन्होंने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. साथ ही किसी के हताहत होने की खबर भी सामने नहीं आई है. वहीं फैक्ट्री में आग लगने के कारण हुए नुकसान का भी अभी आंकलन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details