जयपुर. राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा थाना इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को साबुन की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आसपास में रहने वाले लोगो में दहशत फैल गई. लोग अपने घरों से निकल कर बाहर आ गए. साथ ही फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर भी फैक्ट्री से बाहर आ गए. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलने पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां पहुंची और आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. झोटवाड़ा फायर असिस्टेंट ऑफिसर छोटू राम ने बताया, झोटवाड़ा थाने के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित साबुन की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली.