जयपुर. राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके के नींदड़ दौलतपुरा अंडरपास के नीचे बुधवार देर रात को एक कार में अचानक आग लग गई. वहीं इस घटना में कार धूं-धूं कर जल गई. घटना की सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.
जयपुर : चलती कार में लग गई आग, 2 सवारों ने कूद कर बचाई जान - JAIPUR NEWS
जयपुर जिले में बुधवार रात एक चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. कार में सवार दो व्यक्तियों ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. वहीं घटना का पता चलते ही दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.
Fire in moving car, चलती कार में लगी आग
पढ़ेः आर्थिक तंगी दूर करने के लिए गहलोत सरकार फिर से वसूलेगी स्टेट टोल टैक्स
बता दें कि कार में दो लोग सवार थे, वहीं हादसे के वक्त कार में सवार दो लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक कोई भी खुलासा नहीं हो पाया है.