जयपुर.राजधानी के मालवीय नगर में अलसुबह 4 बजे एक मकान में भीषड़ आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके चलते 3 बाइक और 2 एक्टिवा के साथ घर का सामान जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है.
दरअसल, मालवीय नगर के घीया हॉस्पिटल के सामने सेक्टर-14 में रहने वाले महेंद्र राठौड़ मकान में अलसुबह अचानक आग लपटे उठने लगी. रहवासियों ने देखा तब आग एक बाइक से दूसरी बाइक और स्कूटी को अपनी चपेट में लेती धधक उठी. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों ने ऑपरेशन शुरू किया. जहां 2 मंजिला मकान में फंसे 4 लोगों को दमकलकर्मियों ने सकुशल बाहर निकाला. वही 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को राख में तब्दील किया. तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली.