राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SMS अस्पताल के बाहर इंदिरा रसोई में आग लगने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला - fire in jaipur

Fire in Indira Rasoi : SMS अस्पताल के बाहर इंदिरा रसोई में गुरुवार को अचानक आग लग गई, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

इंदिरा रसोई में आग लगने से मचा हड़कंप
इंदिरा रसोई में आग लगने से मचा हड़कंप

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2023, 3:52 PM IST

जयपुर.राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर के बाहर इंदिरा रसोई में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना से अस्पताल के आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों ने समय रहते रसोई में रखे सिलेंडरों को बाहर निकाला, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

बड़ा हादसा होने से टला : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार सुबह SMS अस्पताल के पास स्थित इंदिरा रसोई में अचानक आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इंदिरा रसोई के अंदर रखे हुए गैस सिलेंडरो में भी आग भभकने लगी, समय रहते लोगों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए गैस सिलेंडरों को तुरंत बाहर निकल दिया. गैस सिलेंडरों को अगर तुरंत बाहर नहीं निकाला जाता तो सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा भी हो सकता था.

इसे भी पढ़ें-इंदिरा रसोई में फर्जीवाड़ा: फर्जी कूपन काटकर ठेकेदार कर रहे कमाई...शिकायत पर जांच शुरू

दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू : इंदिरा रसोई के आसपास अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजन बैठे हुए थे. अचानक आग को देखकर लोगों में दहशत का माहौल बन गया. अस्पताल में मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई. चारों तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था. अस्पताल में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने घटनास्थल के आसपास से लोगों को दूर हटाया और दमकल और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. सिलेंडरों पर भी पानी डालकर आग को बुझाया गया. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इंदिरा रसोई में मौजूद कुछ सामान जलकर राख हो गया है, गनीमत रही कि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. अस्पताल प्रशासन और पुलिस की ओर से आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि गरीबों के लिए 8 रुपये में भोजन उपलब्ध करवाने के लिए सरकार की ओर से इंदिरा रसोई योजना शुरू की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details