जयपुर. राजधानी जयपुर में बीती देर रात एक किराने की दुकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना मिलते ही कालवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया. दमकल के पहुंचने से पहले ही पुलिसकर्मियों ने दुकान में रखे गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला. जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.
जानकारी के मुताबिक बीती देर रात को कालवाड़ थाना इलाके में एक किराना की दुकान में अचानक आग लग गई. आग की लपटें देखकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही कालवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दुकान के अंदर लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए कालवाड़ थाने के पुलिसकर्मी अंदर घुसे और गैस सिलेंडर को बाहर निकाला. पुलिस कर्मियों ने करीब 8 गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला. अगर समय रहते गैस के सिलेंडरों बाहर नहीं निकाले जाते, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.