राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में कपड़े के शोरूम में लगी आग...लाखों का सामान जलकर खाक - कपड़े के शोरुम में लगी आग

राजधानी जयपुर में टोंक रोड स्थित एक कपड़े के शोरूम में आग लग गई. सूचना मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

राजधानी में कपड़े के शोरूम में लगी आग

By

Published : May 21, 2019, 12:08 PM IST

जयपुर.टोंक रोड स्थित एक कपड़े के शोरूम में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. मंगलवार सुबह शोरूम से धुआं निकलता देख राहगीरों ने पुलिस और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. सूचना पर बजाज नगर थाना पुलिस और दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची. शोरूम का ताला और कांच का दरवाजा तोड़कर दमकल कर्मी अंदर घुसे और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा भी नहीं हो पाया है.

राजधानी में कपड़े के शोरूम में लगी आग
मंगलवार की सुबह राजधानी में आग लगने की दो घटनाएं घटित हुई. पहला घटनाक्रम टोंक रोड स्थित कपड़े के शोरूम का था. तो वहीं दूसरी घटना एक खाली प्लॉट में आग लगने की थी. दोनों ही स्थानों पर दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. फिलहाल दोनों ही स्थानों पर आग लगने के कारण का अभी का पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. वहीं कपड़े के शोरूम में आगजनी के चलते कितने का नुकसान हुआ है अभी इसका आंकलन नहीं किया गया है. हालांकि नुकसान लाखों में बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details