कोटपूतली (जयपुर).क्षेत्र में नेहरू बाजार स्थित पुरानी सब्जी मंडी में कपड़े के शोरूम में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि इसने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग के विकराल रूप लेने की एक वजह ये थी कि दमकल को यहां पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
दमकल के रास्ते में ही फंस जाने की वजह से लोगों ने बाल्टियां भर-भरकर आग बुझाने की कोशिश की. हालांकि आग बुझने के बजाय लगातार बढ़ती ही रही. पुरानी सब्जी मंडी की तंग गलियों और भारी अतिक्रमण की वजह से दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच पाई. दमकलकर्मियों ने किसी तरह दमकल को इस शोरूम तक पहुंचाया, लेकिन आग तब तक विकराल हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें- जालोर: कबाड़ी की दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड की मदद से पाया गया काबू, कोई हताहत नहीं...
वहीं एक दमकल से काम न चलते देख फौरन बहरोड़ और नीमराणा से फायर ब्रिगेड की 2 और गाड़ियों को बुलाया गया. बहरोड़ यहां से 24 और नीमराणा 35 किलोमीटर है. लिहाजा फायर ब्रिगेड को कोटपूतली पहुंचने में करीब आधा घंटे का वक़्त लग गया. इन गाड़ियों के पहुंचने के बाद कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका.