चौमूं. राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में अजमेर दिल्ली हाईवे पर दौलतपुरा के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई. आग लगने से सड़क पर हड़कंप मच गया. चालक ने कार से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई.
मामले की सूचना मिलने पर दौलतपुरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों की सूचना पर दमकल भी थोड़ी देर में पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. गनीमत रही कि चालक आग लगते ही गाड़ी से कूद गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं जानकारी के मुताबिक आग लगने के बाद एक्सप्रेस हाईवे पर लंबा जाम लग गया. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया तो वहीं पुलिस को भी जाम हटाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.
चाइनीज मांझा न बेचने की अपील की
मकर सक्रांति पर चाइनीज मांझा की बिक्री रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन गंभीर हो गया है. राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में एसडीएम अभिषेक सुराना, थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर फील्ड में इसे लेकर निरीक्षण पर निकले. अधिकारियों के बाजार में पहुंचने के बाद पतंग व्यवसायियों में हड़कंप मच गया.
पढ़ें:फिल्मी अंदाज में कांग्रेस के प्रधान के बाद भाई को SOG और ATS से छुड़ा ले गए बदमाश, जानिये पूरी कहानी
शहर में पतंग की दुकानों पर चाइनीज मांझा की बिक्री को रोकने के लिए दुकानदारों से अपील की. थानाधिकारी ने कहा शहर में चाइनीस मांजे की बिक्री करता हुआ कोई भी दुकानदार पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने भी इस पूरे मामले को लेकर गंभीरता दिखाई है. एसडीएम ने कहा कि विशेष टीमों का गठन किया गया है. जो लगातार पतंग की दुकान पर चाइनीज मांझा की बिक्री पर निगरानी रख रहा है.