राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fire in Jaipur: लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, पुलिसकर्मियों की बहादुरी से बची मजदूरों की जान - policemen saved lives of laborers

जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र स्थित एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा (Fire broke out in wooden godown) सका.

Fire broke out in wooden godown
Fire broke out in wooden godown

By

Published : Apr 14, 2023, 3:54 PM IST

लकड़ी के गोदाम में लगी आग

जयपुर.राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों की बहादुरी से गोदाम में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया. घटना गुरुवार देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है. डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात करीब 3 बजे नारायण विहार स्थित एक लकड़ी के गोदाम में आग लग गई. इसके बाद मानसरोवर थाने के हेड कांस्टेबल कमलेश और कांस्टेबल हरिओम पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.

उन्होंने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि चारों ओर धुआं ही धुआं नजर आ रहा था. ऐसे में लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. वहीं, घटना के दौरान गोदाम में कुछ मजदूर फंसे थे. ऐसे में फंसे मजदूरों की जान बचाने के लिए हेड कांस्टेबल कमलेश और कांस्टेबल हरिओम ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाला और उनकी जान बचाई.

इसे भी पढ़ें - जयपुर में चलती कार में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान, देखें Video

घटना के दौरान मौके पर करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौजूद रही. वहीं, दमकल और पुलिसकर्मियों के संयुक्त प्रयास से आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया. बताया गया कि गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. खैर, गनीमत इस बात की रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. मानसरोवर थाने के हेड कांस्टेबल कमलेश और कांस्टेबल हरिओम की बहादुरी से बड़ा हादसा होने से बच गया. हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details