जयपुर.राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों की बहादुरी से गोदाम में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया. घटना गुरुवार देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है. डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात करीब 3 बजे नारायण विहार स्थित एक लकड़ी के गोदाम में आग लग गई. इसके बाद मानसरोवर थाने के हेड कांस्टेबल कमलेश और कांस्टेबल हरिओम पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.
उन्होंने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि चारों ओर धुआं ही धुआं नजर आ रहा था. ऐसे में लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. वहीं, घटना के दौरान गोदाम में कुछ मजदूर फंसे थे. ऐसे में फंसे मजदूरों की जान बचाने के लिए हेड कांस्टेबल कमलेश और कांस्टेबल हरिओम ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाला और उनकी जान बचाई.