राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विमंदित गृह में हीटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक किशोर की मौत...1 झुलसा - विमंदित गृह में हीटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

जयपुर के राजकीय बौद्धिक दिव्यांग महिला एवं बाल पुनर्वास गृह में शॉर्ट सर्किट के चलते 1 किशोर (Fire in Child Rehabilitation Home in Jaipur) की झुलसने से मौत हो गई. जबकि एक का इलाज चल रहा है. हादसे को लापरवाही मानते हुए विशेष योग्यजन निदेशालय ने विमंदित गृह के अधीक्षक को एपीओ करने के आदेश जारी किए गए हैं.

जयपुर में बाल पुनर्वास गृह में लगी आग
जयपुर में बाल पुनर्वास गृह में लगी आग

By

Published : Dec 25, 2022, 3:37 PM IST

जयपुर.राजधानी के कानोता थाना इलाके में जामडोली स्थित राजकीय बौद्धिक दिव्यांग महिला एवं बाल पुनर्वास गृह (Fire in Child Rehabilitation Home in Jaipur) में शनिवार को हीटर में शॉर्ट सर्किट के चलते कमरे में आग लग गई. हादसे में कमरे में सो रहे दो किशोर झुलस गए. इनमें से एक की मौत हो गई. जबकि दूसरे किशोर का अस्पताल में इलाज जारी है.

डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि शनिवार तड़के (Short Circuit in Child Rehabilitation Home) हीटर में शॉर्ट सर्किट के चलते विमंदित गृह में आग लगने से सो रहे दो किशोर झुलस गए. इनमें जसवंत (16) ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे किशोर का अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

पढ़ें. कोटा के लैंडमार्क सिटी गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, 142 छात्राओं को किया गया रेस्क्यू

हादसे के बाद इन पर गिरी गाज :विशेष योग्यजन निदेशालय ने लापरवाही पर विमंदित गृह के अधीक्षक अभिषेक मीणा को एपीओ करने के आदेश जारी किए हैं. इसके साथ ही संविदा पर लगे केयरटेकर गणेश को भी हटाने के आदेश दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार विमंदित गृह में सर्दी से बचाव के लिए कमरों में हीटर लगाए गए हैं. शनिवार को हीटर में शॉर्ट सर्किट लगने से गद्दों ने आग पकड़ ली और 2 किशोर उसकी चपेट में आ गए.

पहले भी हुई थी 11 बच्चों की मौत : गौरतलब है कि वर्ष 2016 में भी इसी विमंदित गृह में दूषित खाना खाने से 11 बच्चों की मौत हो गई थी. शनिवार को हुए हादसे के बाद डीसीपी ईस्ट राजीव पचार, विशेष योग्यजन निदेशालय कमिश्नर अनुप्रेरणा कुंतल सहित अधिकारियों ने विमंदित गृह का मुआयना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details