राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आबादी क्षेत्र में केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, इलाके में फैली दहशत - Fire in chemical factory

जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में शनिवार को ​वीकेआई रोड नंबर 14 स्थित एक रिहायशी कॉलोनी में बने केमिकल गोदाम में आग लग गई. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

fire broke out in chemical factory in Jaipur
केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 28, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 11:31 PM IST

केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग

जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में शनिवार को रोड नंबर 14 स्थित रेजिडेंशियल कॉलोनी में बने एक केमिकल गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी. केमिकल की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया. विश्वकर्मा थाना पुलिस और दमकल गाडियां मौके पर पहुंची. दमकल ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक दर्जन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों के मुताबिक एक मकान में नीचे गोदाम बना रखा था, जिसमें केमिकल और थिनर से भरे हुए डब्बे रखे हुए थे. बताया जा रहा है कि गोदाम में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी और गोदाम में रखे केमिकल और थिनर ने आग में घी डालने का काम किया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और सूचना पर विश्वकर्मा थाना पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. एहतियातन आसपास रहने वाले लोगों को उनके मकानों से बाहर निकाला गया. आग की घटना से किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है. आग की लपटें इतनी तेज थीं की कई मीटर दूर से भी दिखाई दे रही थी. वहीं धुंआ कई किलोमीटर दूर से भी नजर आ रहा था.

पढ़ें:Tanker Fire In Kishangarh : केमिकल से भरा टैंकर जला, ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान

दमकल की 8 गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. आसपास के मकान भी आग की चपेट में आने की संभावना थी. आग पर काबू पाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. आग के चलते लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. लेकिन गनीमत रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ. फिलहाल विश्वकर्मा थाना पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Oct 28, 2023, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details