राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर जंक्शन के पास आर्मी ट्रक में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल ने पाया काबू...यहां जानिए पूरा मामला - Rajasthan Hindi News

जयपुर जंक्शन के पास मालगाड़ी में खड़े आर्मी ट्रक में गुरुवार को आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों के साथ आर्मी के जवानों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

जयपुर जंक्शन के पास आर्मी ट्रक में आग लगने से मचा हड़कंप
जयपुर जंक्शन के पास आर्मी ट्रक में आग लगने से मचा हड़कंप

By

Published : Dec 22, 2022, 5:10 PM IST

जयपुर.राजस्थान के जयपुर जंक्शन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खड़े आर्मी ट्रक में (Fire Broke out in Army Truck) आग लग गई. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. बताया जा रहा है कि रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन के छूने से आग लगी थी.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मालगाड़ी आर्मी का ट्रक लेकर झांसी से जोधपुर जा रही थी. जयपुर जंक्शन के पास (Fire Due to Electric Line in Jaipur) गांधीनगर से जयपुर जंक्शन आते समय मालगाड़ी में खड़े ट्रक में आग लग गई. आग लगने के साथ ही धुआं उठता हुआ देखकर आर्मी के जवानों ने तुरंत ट्रेन को रोका और दमकल को सूचना दी गई. वहीं, रेलवे की ओर से कंट्रोल रूम को सूचना देकर ट्रैफिक को डायवर्ट करवाया गया.

पढ़ें :सिंधी कैंप बस स्टैंड पर खड़ी बस में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा तफरी

आग लगने के बाद ट्रेन को मौके पर ही रोककर दमकल से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. आर्मी के जवानों ने भी आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. मालगाड़ी में खड़े ट्रक में आग तेज होती जा रही थी. धुएं के गुबार देखकर आसपास के इलाके में भी लोगों की भीड़ जमा हो गई.

बताया जा रहा है कि रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन को छूने से मालगाड़ी में खड़े ट्रक में आग लगी थी. इलेक्ट्रिक लाइन से निकली (Fire Brigade Team Got Control) चिंगारी ने ट्रक में आग लगा दी. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था. आग लगने की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details