जयपुर.राजधानी के रामगंज थाना इलाके में गुरुवार सुबह पटाखों की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. अलसुबह पटाखों के तेज धमाकों की आवाज सुनकर लोग उठकर अपने घरों से बाहर निकले, तो दुकान में जोरदार आतिशबाजी हो रही थी. इसे देख लोगों को होश उड़ गए. आग लगातार विकराल होती जा रही थी. पटाखों के शोर से पूरा इलाका गूंज उठा था. लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी. सूचना पर दमकल और रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
पटाखों के विस्फोट से सहमे लोग : रामगंज थाना अधिकारी मुनेंद्र कुमार के मुताबिक थाना इलाके में हिदा की मोरी स्थित एक पटाखे की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. अलसुबह मुख्य बाजार की एक दुकान से धुआं और आग की लपटे देख लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन दुकान में पटाखे रखे होने के चलते आग ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड की टीम ने दुकान में लगी आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन देखते ही देखते दुकान में रखे पटाखों में विस्फोट होने लगे. पटाखों के विस्फोट की आवाज सुनकर इलाके में दहशत का माहौल बन गया था. आग से दुकान में लाखों का सामान जल गया. गनीमत रही कि आग की घटना से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.