विराटनगर (जयपुर). जिले में पावटा कस्बे के सुभाष चौक पर शनिवार देर रात एक कपड़े के शोरूम में अचानक आग लग गई. बंद दुकान में धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना प्रशासन और दुकान मालिक को दी. वहीं, इस अग्निकांड में लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया है.
दरअसल, सुभाष चौक के मुख्य बाजार में कल रात को एक दुकान का मालिक अपने कपड़े की दुकान का शटर डॉउन कर अपने घर चला गया था. अचानक रात को शोरूम में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से दुकान का ताला खोला गया, तब तक आग की लपटें तेज हो चुकी थीं. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक शोरूम का कपड़ा जलकर राख हो चुका था.