बस्सी (जयपुर).राजधानी जयपुर के जामडोली क्षेत्र में बीती रात एक टेंट की गोदाम में आग लग गई. वहां रखे गैस सिलेंडर के फटने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. गनीमत रहा कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
कानोता थानाधिकारी मुकेश कुमार खारड़िया ने बताया कि रविवार रात को करीब 2 बजे जामडोली इलाके में एक टेंट की गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें विकराल हो गई. इसी बीच गोदाम में रखे दो गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गए. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए और घरों से बाहर आ गए. स्थानीय लोगों ने टेंट की गोदाम में आग की सूचना पुलिस और दमकल को दी. मौके पर पहुंची दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से सोमवार सुबह करीब 7 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. आग से टेंट गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया है.