जयपुर. राजधानी जयपुर में सोमवार अल सुबह प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की चपेट में आने से काफी सामान जल गया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. आग बुझाते समय करोड़ों रुपये कीमत के जांच उपकरण पानी में भीग गए. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली हालांकि, अभी नुकसान का सही आकलन किया जा रहा है.
जयपुर ग्रेटर नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर जलज घसिया के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में अचानक आग लग गई, जहां पर करोड़ों रुपये के जांच उपकरण रखे हुए थे. आग की लपटों और धुएं के गुबार से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू किया. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया गया.