राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SMS मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में लगी आग, तीन दमकलों ने पाया काबू - Microbiology Lab of SMS

जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में सोमवार को भीषण आग लग गई. दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान करोड़ों रुपये के जांच उपकरण भीग गए.

SMS Medical College
माइक्रोबायोलॉजी लैब में लगी आग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2024, 11:56 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में सोमवार अल सुबह प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की चपेट में आने से काफी सामान जल गया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. आग बुझाते समय करोड़ों रुपये कीमत के जांच उपकरण पानी में भीग गए. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली हालांकि, अभी नुकसान का सही आकलन किया जा रहा है.

जयपुर ग्रेटर नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर जलज घसिया के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में अचानक आग लग गई, जहां पर करोड़ों रुपये के जांच उपकरण रखे हुए थे. आग की लपटों और धुएं के गुबार से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू किया. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया गया.

पढ़ें :पुलिस चौकी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो कांस्टेबल ने भाग कर बचाई जान

आग पर काबू पाने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन और अधिकारियों ने राहत की सांस ली. लैब में रखे करोड़ो रुपये कीमत के जांच उपकरण भीग गए. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. हालांकि, इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

अधिकारियों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. लैब में रखा काफी सामान आग की चपेट में आ गया. वहीं, करोड़ों रुपये कीमत के जांच उपकरण पानी में भीग गए. अभी तक नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है. सवाई मानसिक मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से आग की घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details