राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक खरीद-फरोख्त मामला: मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर एसीबी ने दर्ज की FIR

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसओजी के बाद अब एसीबी भी एक्टिव हो गई है. सोशल मीडिया पर ऑडियो टेप वायरल होने के मामले को लेकर एसीबी मुख्यालय में भी शुक्रवार देर रात को एक FIR दर्ज की गई है. FIR में विधायक भंवरलाल शर्मा का नाम नामजद किया गया है.

Rajasthan Political Crisis, मुख्य सचेतक महेश जोशी
मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर एसीबी ने दर्ज की FIR

By

Published : Jul 18, 2020, 1:48 AM IST

जयपुर.राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर एसीबी मुख्यालय में यह एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, महेश जोशी ने शुक्रवार को एसीबी मुख्यालय पहुंचकर यह शिकायत दी थी कि सोशल मीडिया पर जो ऑडियो क्लिप वायरल हुई है उसमें एक एमएलए की आवाज को वह पहचानते हैं. एसीबी ने परिवाद दर्ज कर ऑडियो क्लिप को जांचा और फिर उसके बाद परिवाद को एफआईआर में तब्दील किया.

सोशल मीडिया पर विधायक खरीद-फरोख्त को लेकर वायरल हुई ऑडियो क्लिप को आधार बनाते हुए राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने एसओजी मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवाई. जिसे लेकर महेश जोशी ने एसीबी में अपने बयान भी दर्ज करवाएं और अपने बयानों में यह कहा कि ऑडियो क्लिप में एमएलए भंवरलाल की आवाज है. उस आवाज को वह बेहद करीब से पहचानते हैं.

ये भी पढ़ें:मानेसर होटल से SOG की टीम खाली हाथ लौटी, विधायक भंवरलाल के नाम का नहीं मिला रजिस्टर

जोशी की शिकायत को एसीबी ने एफआईआर में तब्दील करते हुए पीसी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है. एसीबी द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में विधायक भंवरलाल शर्मा का नाम नामजद किया गया है. अब एसओजी के साथ ही इस पूरे प्रकरण में राजस्थान एसीबी भी तेजी के साथ जांच करेगी. इस पूरे प्रकरण में विधायक भंवरलाल शर्मा के बयान दर्ज करने और उनसे पूछताछ करने के लिए एसीबी की टीम भी शनिवार दोपहर तक मानेसर का रुख कर सकती है.

मानेसर होटल से SOG की टीम खाली हाथ लौटी-

राजस्थान में विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच करने के लिए मानेसर गई एसओजी की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा है. करीब15 मिनट तक SOG ने होटल के रिसेप्शन पर ही छानबीन की. विधायक भंवरलाल के नाम का होटल में रजिस्टर एसओजी को नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details