जयपुर.राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर एसीबी मुख्यालय में यह एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, महेश जोशी ने शुक्रवार को एसीबी मुख्यालय पहुंचकर यह शिकायत दी थी कि सोशल मीडिया पर जो ऑडियो क्लिप वायरल हुई है उसमें एक एमएलए की आवाज को वह पहचानते हैं. एसीबी ने परिवाद दर्ज कर ऑडियो क्लिप को जांचा और फिर उसके बाद परिवाद को एफआईआर में तब्दील किया.
सोशल मीडिया पर विधायक खरीद-फरोख्त को लेकर वायरल हुई ऑडियो क्लिप को आधार बनाते हुए राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने एसओजी मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवाई. जिसे लेकर महेश जोशी ने एसीबी में अपने बयान भी दर्ज करवाएं और अपने बयानों में यह कहा कि ऑडियो क्लिप में एमएलए भंवरलाल की आवाज है. उस आवाज को वह बेहद करीब से पहचानते हैं.
ये भी पढ़ें:मानेसर होटल से SOG की टीम खाली हाथ लौटी, विधायक भंवरलाल के नाम का नहीं मिला रजिस्टर