राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: खाद्य पदार्थ मिस ब्रांड मिलने पर लगाया लगभग 4 लाख का जुर्माना - Fined 3 lakh 90 thousand for missing food brand

जयपुर में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर उत्तर ने बुधवार को छह मामलों में खाद्य पदार्थ मिस ब्रांड या सब स्टैंडर्ड पाए जाने पर जुर्माना लगाया. वहीं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने 10 हजार से 3 लाख तक का जुर्माना लगाया. मजिस्ट्रेट ने कहा कि आगे भी ऐसे ही कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर न्यूज jaipur news health deapartment 3 लाख 90 हजार का जुर्माना

By

Published : Oct 11, 2019, 6:32 AM IST

जयपुर.शहर में गुरुवार को खाद्य पदार्थ सब्सटेंडर्ड एवं मिस ब्रांड पाए जाने पर प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया गया है. प्रशासन की ओर से मिलावट खोरी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जांच के बाद नमूने मिस ब्रांड या सब स्टैंडर्ड पाए जाने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.

जयपुर में खाद्य पदार्थ मिस ब्रांड या सब स्टैंडर्ड पाए जाने पर जुर्माना

बता दें कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर उत्तर ने बुधवार को छह मामलों में अपना फैसला सुनाते हुए खाद्य पदार्थ मिस ब्रांड या सब स्टैंडर्ड पाए जाने पर जुर्माना लगाया. वहीं मजिस्ट्रेट शहर उत्तर कनिष्क सैनी ने मैसर्स ओम एंटरप्राइजेज जेडीए कॉलोनी नारदपुरा जयपुर पर मिल्क केक सब्सटेंडर्ड पाए जाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. साथ ही मैसर्स श्री श्याम वेजिटेबल कार्यालय एक गोविंद नगर ईस्ट आमेर रोड जयपुर का मामला खारिज कर दिया. इसी तरह ग्राम पातल वास पोस्ट भावनी तहसील जमवारामगढ़ पर दूध सब्सटेंडर्ड पाए जाने पर 10 हजार का जुर्माना लगा.

यह भी पढ़ें. चोर पेशेवर नहीं.. फिर भी पुलिस के हाथ खाली, ज्वेलरी शॉप में डकैती की वारदात का अब तक नहीं हुआ खुलासा

इन प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई -

  • मैसर्स श्री सद्गरु ट्रेडर्स मंदिर पर खाद्य पदार्थ मिस ब्रांड पाए जाने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना
  • मैसर्स साधुराम बालूराम शॉपिंग सेंटर दूध मंडी सुभाष नगर पर मावा सब्सटेंडर्ड मिलने पर 15000 का जुर्माना
  • मैसर्स कृष्णा मार्केटिंग ऑटोमोबाइल नगर गलता रोड पर नूडल्स मिस ब्रांड मिलने पर 3 लाख का जुर्माना लगाया

यह भी पढ़ें. जयपुरः सोने के भाव स्थिर, चांदी की कीमत में 300 रुपए की कमी

इस तरह से 3 लाख 90 हजार का जुर्माना लगाया गया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर कनिष्क सैनी ने बताया कि मिलावट खोरी के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. यदि इस तरह के कोई मामले आएगा तो ऐसे ही जुर्माना भी लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details