जयपुर.15 वे केंद्रीय वित्त आयोग की टीम चार दिवसीय दौरे पर राजस्थान में है. रविवार को जयपुर में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर रही है. खासतौर पर केंद्रीय करो में राजस्थान की हिस्सेदारी और कर सुधारों को लेकर यह चर्चा काफी अहम मानी जा रही है.
वित्त आयोग की टीम पहुंची जयपुर एसएमएस कन्वेंशन सेंटर में हो रहा मंथन
15 में केंद्रीय वित्त आयोग की टीम रविवार सुबह जयपुर के एसएमएस कन्वेंशन सेंटर में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधियों से चर्चा कर रही है. इस चर्चा में अर्थशास्त्रियों के साथ ही पंचायत राज, स्थानीय निकाय, ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज और भी कई विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े प्रतिनिधि शामिल है.
पढ़ें- राष्ट्रपति कोविंद के लिए पाकिस्तान का एयरस्पेस खोलने से इनकार
आयोग से जुड़े सदस्य इन प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीय करों में सुधार को लेकर सुझाव ले रहे हैं. वहीं केंद्रीय करों में राजस्थान की हिस्सेदारी को लेकर भी इसमें चर्चा होगी. राजस्थान से मिलने वाले सुझाव को देखते हुए ही आगामी फाइनेंसियल ईयर में केंद्रीय करों में राजस्थान की हिस्सेदारी बढ़ाई जा सकती है.
वहीं केंद्र से विभिन्न परतों में मिलने वाले मदद में भी इजाफा हो सकता है. वहीं आयोग की टीम को रविवार रात मुख्यमंत्री की ओर से डिनर के लिए आमंत्रित किया गया है. बता दें कि सोमवार को आयोग की टीम मीडिया से मुखातिब हो सकती है.
पढ़ें- चूरूः शहीद के गांव में माहौल गमगीन... लोगों को शहादत का फक्र
नवंबर में केंद्र सरकार को सौंप देगा आयोग अपनी रिपोर्ट
केंद्रीय वित्त आयोग का कार्यकाल 30 नवंबर तक का है राजस्थान आखिर राज्य है जहां आयोग की ओर से करने पहुंचा है इससे पहले आयोग ने अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का दौरा कर वहां की रिपोर्ट तैयार कर दी है. संभवत कुछ ही दिनों बाद आयोग अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप देगा.