राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः वित्त आयोग करेगा प्रदेश में 4 दिवसीय दौरा - finance commission in jaipur

पंद्रहवे केंद्रीय वित्त आयोग का दल 4 दिवसीय दौरे राजस्थान आ रहा है. 16 से 19 अगस्त तक केंद्रीय वित्त आयोग प्रदेश के दौरे पे रहेगा. वित्त आयोग प्रदेश के दौरे के बाद भारत सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. जिसके आधार पर वर्ष 2020-2025 के लिए के केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेंदारी तय होगी.

जयपुरः वित्त आयोग करेगा प्रदेश में 4 दिवसीय दौरा

By

Published : Aug 9, 2019, 3:28 PM IST

जयपुर.केन्दीय वित्त आयोग के दौरे की तैयारी को लेकर सचिवालय में लगातार बैठकों का दौर जारी है. केंद्रीय वित्त आयोग के दौरे को लेकर वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्यसचिव निरंजन आर्य ने विभोन्न अधिकारियों की बैठक ली.

पढ़ें - बेचारे चुनाव हार गए इसलिए कुछ न कुछ पद चाहिएः कालीचरण सराफ


इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने केंद्रीय वित्त आयोग दल के प्रदेश दौरे के संबंध में संबंधित सभी तैयारियों की जानकारी ले रहे है. इसके साथ ही विभागों को आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए है.


वित्त आयोग का दल इन चार दिनों में 2 दिन जयपुर ओर दो दिन जोधपुर दौरे पर रहेगा. इन दोनों जिलों में आयोग की सभी आवश्यक सुविधएं पूरी करने के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गए है.

जयपुरः वित्त आयोग करेगा प्रदेश में 4 दिवसीय दौरा

आयोग का दल पंचायती राज के प्रतिनिधियों,उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगा. राज्य के दौरे के बाद वित्त आयोग भारत सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. जिसके आधार पर वर्ष 2020-2025 के लिए के केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी तय होगी.

वित्त आयोग दल के सबंधित तैयारियों की जिम्मेदारी वित्त विभाग की सचिव मंजू राजपाल,सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव राजेश शर्मा , सचिब राजस्व विभाग पृथ्वी राज , सूचना एंव प्रौद्योगिकी एंव संचार विभाग के आयुक्त अम्बरेश कुमार , वित्त विभाग , उद्योग विभाग, पंचायती राज विभाग , कार्मिक विभाग और पर्यटन विभाग की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details