राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एनटीटी के रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का फाइनल सलेक्शन, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रिजल्ट किया जारी - Final selection of NTT candidates

Final selection of NTT candidates, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बुधवार को पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के अंतिम परिणाम जारी कर दिए. वहीं, बोर्ड ने गैर अनुसूचित क्षेत्र के 73 और अनुसूचित क्षेत्र के 2 अभ्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन कर इनके पोस्टिंग के लिए रिकमेंडेशन भेजी है.

Final selection of NTT candidates
Final selection of NTT candidates

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2023, 7:53 PM IST

जयपुर.पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के रिक्त पदों पर अंतिम परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से खुशखबरी आई है. बोर्ड ने बुधवार को गैर अनुसूचित क्षेत्र के 73 और अनुसूचित क्षेत्र के 2 अभ्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन कर इनके पोस्टिंग के लिए रिकमेंडेशन प्रारंभिक शिक्षा विभाग को भेज दी है. राज्य सरकार ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में छात्रों को पढ़ाने के लिए एनटीटी शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दी थी. इसे लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से नॉन टीएसपी क्षेत्र के 1130 और टीएसपी क्षेत्र के 220 कुल 1350 रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई.

इसमें से 839 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन कर पूर्व में रिकमेंडेशन भिजवाई गई थी, जबकि बचे हुए 511 पदों पर 15 दिसंबर 2021 को श्रेणीवार तीन गुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिनकी पात्रता की जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन इसी साल अक्टूबर में प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से करवाई गई थी. इसमें पात्र पाए गए टीएसपी क्षेत्र के 2 और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 73 अभ्यर्थियों का फाइनल सलेक्शन किया गया है. इसमें जनरल की 62.16, एससी की 45.94, एसटी की 42.56, ओबीसी की 54.72 और एमबीसी की 40.54 कटऑफ रही.

इसे भी पढ़ें -NTT भर्ती-2018ः 7 महीने बाद भी पूरी नहीं हुई प्रक्रिया, धरने पर बैठे अभ्यर्थी

आपको बता दें कि 12 जनवरी, 2023 को महिला व बाल विकास विभाग से पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापकों के 2500 पदों को शिक्षा विभाग में मर्ज कर दिया गया था. साथ ही पूर्व में लगे हुए शिक्षकों को ब्रिज कोर्स का सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य किया गया, जिसके लिए एनटीटी शिक्षकों ने पांच विषयों की परीक्षा भी दी थी. वहीं, 2018 भर्ती के तहत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भी पहले चयनित अभ्यर्थियों की रिकमेंडेशन को महिला बाल विकास विभाग को भेजा था. इस बार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चयनित अभ्यार्थियों की अभिशंसा प्रारंभिक शिक्षा विभाग बीकानेर को प्रेषित की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details