जयपुर.पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के रिक्त पदों पर अंतिम परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से खुशखबरी आई है. बोर्ड ने बुधवार को गैर अनुसूचित क्षेत्र के 73 और अनुसूचित क्षेत्र के 2 अभ्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन कर इनके पोस्टिंग के लिए रिकमेंडेशन प्रारंभिक शिक्षा विभाग को भेज दी है. राज्य सरकार ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में छात्रों को पढ़ाने के लिए एनटीटी शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दी थी. इसे लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से नॉन टीएसपी क्षेत्र के 1130 और टीएसपी क्षेत्र के 220 कुल 1350 रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई.
इसमें से 839 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन कर पूर्व में रिकमेंडेशन भिजवाई गई थी, जबकि बचे हुए 511 पदों पर 15 दिसंबर 2021 को श्रेणीवार तीन गुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिनकी पात्रता की जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन इसी साल अक्टूबर में प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से करवाई गई थी. इसमें पात्र पाए गए टीएसपी क्षेत्र के 2 और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 73 अभ्यर्थियों का फाइनल सलेक्शन किया गया है. इसमें जनरल की 62.16, एससी की 45.94, एसटी की 42.56, ओबीसी की 54.72 और एमबीसी की 40.54 कटऑफ रही.