राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का फाइनल परिणाम जारी, तय सीटें अभी भी रह गई खाली...

वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 का परिणाम जारी (Senior Computer Instructor Recruitment 2022) कर दिया गया. जिसमें बोर्ड ने 248 अभ्यर्थियों को श्रेणी वार वरीयता क्रम में सीनियर कंप्यूटर अनुदेशक का फाइनल रिजल्ट जारी किया. जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 282 पदों पर 240, जबकि अनुसूचित क्षेत्र के 13 पदों पर 8 अभ्यर्थियों का श्रेणीवार वरीयता क्रम में चयन किया गया है.

वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का फाइनल परिणाम जारी
वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का फाइनल परिणाम जारी

By

Published : Dec 27, 2022, 7:04 PM IST

जयपुर.माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर (Secondary Education Department Bikaner) के लिए आयोजित कराई गई वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 का परिणाम जारी कर दिया गया. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गैर (RSMSSB Computer Instructor results released) अनुसूचित क्षेत्र के 282 और अनुसूचित क्षेत्र के 13 पदों के लिए 31 अगस्त, 2022 को रिजल्ट जारी किया था. वहीं, मंगलवार को बोर्ड ने अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी. हालांकि, तय सीटें अभी भी खाली रह गई हैं.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 18 और 19 जून 2022 को 10 हजार 157 पदों के लिए राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया था. जिसका 31 अगस्त, 2022 को परीक्षा (fixed seats still remain vacant) परिणाम जारी किया गया था. वहीं, मंगलवार को बोर्ड ने 248 अभ्यर्थियों को श्रेणी वार वरीयता क्रम में सीनियर कंप्यूटर अनुदेशक का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. गैर अनुसूचित क्षेत्र के 282 पदों पर 240, जबकि अनुसूचित क्षेत्र के 13 पदों पर 8 यानी कुल 248 अभ्यर्थियों का श्रेणीवार वरीयता क्रम (Category wise selection of 248 candidates) में अंतिम रूप से चयन कर अभिशंसा की गई है.

इसे भी पढ़ें - RPSC: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022, अंग्रेजी विषय में 66.99 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

ऐसे देखें रिजल्ट:राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के सेक्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Senior Computer Instructor 2022 : Final Recommendation and Cut Off Marks पर क्लिक करें. इससे स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगी.

इसमें सफल अभ्यर्थी अपना रोल नंबर सर्च करके रिजल्ट देख सकते हैं. वहीं, कर्मचारी चयन बोर्ड 28 दिसंबर को वीडीओ भर्ती प्रोविजनल का अंतिम परिणाम जारी करेगा. साथ ही बताया जा रहा है कि कनिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक का परिणाम (Result of Junior Computer Instructor in January) जनवरी के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details