जयपुर.लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में 29 अप्रैल को मतदान होगा. जिसके लिए निर्वाचन विभाग ने अंतिम आंकड़ों की सूची जारी कर दी. इसके तहत कुल मिलाकर 2 करोड़ 57 लाख 76 हजार 993 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
इनमें से एक करोड़ 33 लाख 801 पुरूष वोटर्स हैं. 1 करोड़ 24 लाख 76 हजार 52 महिला वोटर्स हैं. 29 अप्रैल को टोंक, सवाईमाधोपुर , अजमेर , पाली , जोधपुर , बाड़मेर , जालौर , उदयपुर , बांसवाड़ा , चित्तौड़गढ़, राजसमंद , भीलवाड़ा , कोटा झालावाड़ - बारां लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी. लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन तक मतदाता सूची के नाम जोड़ रहे थे. जिसके बाद अब निर्वाचन विभाग ने अंतिम आंकड़े सूची जारी की है. वहीं 140 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं, वहीं निर्वाचन विभाग की कोशिशों के बाद भी संख्या नही बढ़ा पाई है.