राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की अंतिम सूची जारी...2 करोड़ 57 लाख 76 हजार 993 मतदाता करेंगे मतदान - rajasthan

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में 29 अप्रैल को मतदान होगा.

निर्वाचन विभाग ने अंतिम आंकड़ों की सूची जारी की

By

Published : Apr 17, 2019, 8:04 AM IST

जयपुर.लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में 29 अप्रैल को मतदान होगा. जिसके लिए निर्वाचन विभाग ने अंतिम आंकड़ों की सूची जारी कर दी. इसके तहत कुल मिलाकर 2 करोड़ 57 लाख 76 हजार 993 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

इनमें से एक करोड़ 33 लाख 801 पुरूष वोटर्स हैं. 1 करोड़ 24 लाख 76 हजार 52 महिला वोटर्स हैं. 29 अप्रैल को टोंक, सवाईमाधोपुर , अजमेर , पाली , जोधपुर , बाड़मेर , जालौर , उदयपुर , बांसवाड़ा , चित्तौड़गढ़, राजसमंद , भीलवाड़ा , कोटा झालावाड़ - बारां लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी. लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन तक मतदाता सूची के नाम जोड़ रहे थे. जिसके बाद अब निर्वाचन विभाग ने अंतिम आंकड़े सूची जारी की है. वहीं 140 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं, वहीं निर्वाचन विभाग की कोशिशों के बाद भी संख्या नही बढ़ा पाई है.

निर्वाचन विभाग ने अंतिम आंकड़ों की सूची जारी की

इस सूची में 26634 सर्विस वोटर से इनमें से 879 महिलाएं मतदाता और 25755 पुरुष सर्विस वोटर है.लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 28182 पोलिंग स्टेशन हैं. इनमें से 4484 शहरी और 23698 ग्रामीण हैं.वहीं कुल पोलिंग स्टेशन लोकेशन 20495 इसमें 18209 शहरी 2286 ग्रामीण , प्रति पोलिंग स्टेशन वोटर्स 914 हैं.

पहले चरण में लोकसभा क्षेत्रों में पिछली बार यानी 2014 में 64.27 प्रतिशत मतदान रहा था. जिसमें 66 फीसदी पुरुषों ने और 62. 40 फीसदी महिलाओं ने वोटिंग करी थी. दूसरे चरण के लिए नामांकन का दौर जारी है. इसलिए इस चरण के आंकड़े 18 अप्रैल को अपडेट होंगे. इसके बाद सभी 25 लोकसभा सीटों की वस्तु स्थिति साफ हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details