राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर फिल्म मार्केट की वेबसाइट लॉन्च...अगले साल होगा भव्य आयोजन

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट की तरफ से अगले साल जयपुर में फिल्म मार्केट की शुरुआत होने जा रही है. गुलाबी नगरी में एक कार्यक्रम के दौरान जयपुर फिल्म मार्केट की वेबसाइट को लॉन्च किया गया.

जयपुर फिल्म मार्केट की वेबसाइट लॉन्च

By

Published : May 31, 2019, 9:31 AM IST

जयपुर.गुलाबी नगरी में बहुत जल्द फिल्म मार्केट की शुरूआत होने जा रही है.जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट द्वारा फिल्म मार्केट की शुरुवात की जा रही है. राजधानी में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान जयपुर फिल्म मार्केट की वेबसाइट लॉन्च की गई. इस दौरान जिफ और जेएफएम के फाउंडर हनु रोज, जेएफएम की डायरेक्टर प्रज्ञा राठौर, जिफ के प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा और जिफ आयोजन समिति के सदस्य नंदकिशोर झलानी, ईश मुंजाल और अजय काला उपस्थित थे.

जयपुर फिल्म मार्केट की वेबसाइट लॉन्च
आगामी वर्ष 2020 में 18 से 20 जनवरी तक जयपुर फिल्म मार्केट व्यापक पैमाने पर आयोजित होगा. जहां एक हजार से अधिक इंडस्ट्री के प्रोफेशनल हिस्सा लेंगे. यहां 500 से अधिक प्रोडक्शन कंपनियां और लगभग 1000 से अधिक नई फिल्मों और नए प्रोजेक्ट पर चर्चा होगी. जयपुर फिल्म मार्केट के जरिए एक ही मंच पर जहां 500 से अधिक फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी, वहीं 50 से ज्यादा मीट्स, वर्कशॉप होगी. इसमें 100 से ज्यादा देशी-विदेशी वक्ता और विशेषज्ञ दर्शकों से रूबरू होंगे. जिफ और जेएफएम के फाउंडर हनु रोज ने बताया कि जिफ मार्केट में ही भारत की सबसे बड़ी को-प्रोडक्शन मीट का आयोजन पिछले 7 साल से हो रहा है. विश्व के सबसे बड़े कार्यक्रम के रूप में अब कान फिल्म मार्केट, यूरोपीयन फिल्म मार्केट और अमेरिकन फिल्म मार्केट को टक्कर देते हुए उनसे भी बेहतर डिजाइन किया जाएगा. इसी सोच के साथ जयपुर मार्केट की ग्लोबल लॉन्चिंग विश्व फिल्म इंडस्ट्री के लिए की गई है. उन्होंने बताया कि जेएफएम से फिल्म उद्योग, इंडस्ट्री और फिल्म टूरिज्म को बड़े स्तर पर बढ़ावा मिलेगा. ये प्रोजेक्ट राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के किसी भी बड़े प्रोजेक्ट की तुलना में राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में आगे ले जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details