जयपुर.देश में खुदकुशी के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. साल 2021 के मुकाबले 2022 में देश में खुदकुशी के मामले बढ़े हैं. हालांकि, राजस्थान में तीन साल से लगातार आत्महत्या के मामलों में गिरावट आ रही है, लेकिन परिवार के लोगों के सामूहिक खुदकुशी करने के मामले में राज्य देश में दूसरे स्थान है. यही वजह है कि इस तरह से लगातार बढ़ती घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, तमिलनाडु पहले स्थान पर है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट में ये तथ्य निकालकर सामने आए हैं.
महिलाओं की तुलना में पुरुष कर रहे अधिक खुदकुशी :दरअसल, एनसीआरबी 2022 की रिपोर्ट बताती है कि देशभर में साल 2021 में आत्महत्या के 1,64,033 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि साल 2022 में यह आंकड़ा बढ़कर 1,70,924 हो गया है. शहरों में आत्महत्या की दर 16.4 फीसदी रही है, जबकि राजस्थान में साल 2022 में खुदकुशी के 5,343 मामले सामने आए हैं और 2021 में यह आंकड़ा 5,593 और 2020 में 5,658 रहा है. बात अगर परिवार के लोगों के सामूहिक खुदकुशी की करें तो राजस्थान में 2022 में इस तरह के 20 मामले सामने आए हैं. इनमें 43 लोगों ने मौत को गले लगाया, जबकि इस तरह के 90 केस के साथ तमिलनाडु इस सूची में पहले पायदान पर है. वहीं, आंध्र प्रदेश में सामूहिक खुदकुशी के 13 और कर्नाटक में 7 मामले 2022 में हुए हैं. आंकड़े यह भी बताते हैं कि महिलाओं की तुलना में पुरुष अधिक खुदकुशी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें -वर्ष 2022 में महिलाओं के खिलाफ तेजाब हमलों में बेंगलुरु शीर्ष पर : NCRB की रिपोर्ट