बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर के बांसखोह के नई नाथ धाम के गणेश मोड के पास आपसी संघर्ष में एक जरख घायल हो गया. सूचना पर वन विभाग की टीम एवं जयपुर चिड़ियाघर की टीम मौके पर पहुंची और घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद जरख को पकड़कर इलाज के लिए जयपुर ले गई. बांसखोह वन नाका प्रभारी हंसराज मीणा ने बताया कि नईनाथ धाम के वनिय क्षेत्र में पैंथर, जरख सहित अन्य जंगली जानवर विचरण करते है.
आपसी संघर्ष में दो जरख भिड़े, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू - jaipur bassi news
राजधानी जयपुर के बांसखोह के नई नाथ धाम के गणेश मोड़ के पास आपसी संघर्ष में एक जरख घायल हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद जरख को पकड़कर इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया.
![आपसी संघर्ष में दो जरख भिड़े, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू fight between two jarakh, jaipur news, आपसी संघर्ष में एक जरख घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9694444-thumbnail-3x2-bassi.jpg)
आपसी वर्चस्व की लड़ाई होने के चलते दो जरखो में जबरदस्त लड़ाई हो गई. जिसके चलते एक जरख का जबड़ा बुरी तरह जख्मी हो गया. वना नाका प्रभारी ने बताया कि इस बात से भी नहीं नकारा जा सकता की वर्तमान में नवम्बर व दिसम्बर माह में प्रजनन क्रिया क्षमता अधिक होती है.
यह भी पढ़ें:हे भगवान! 4 बेटे और 1 बेटी हैं, फिर भी घर-घर मांग कर रोटी खाने को मजबूर 80 साल का पिता
जिसके चलते आपस ने संघर्ष के चलते जरख का जबड़ा बुरी तरह जख्मी हो गया. उल्लेखनीय है कि नईनाथ धाम के वनिय इलाके में गत वर्षों में 03 पैंथर भी हादसे में मौत का शिकार हो चुके है.