जयपुर. राजस्थान में मौजूदा सरकार की रोजगार नीति से खफा बेरोजगार युवाओं का गुजरात में दांडी मार्च (Dandi Yatra of unemployed of Rajasthan) जारी है. यह यात्रा अहमदाबाद से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर है. इस बीच बुधवार की रात गुजरात तक पहुंचे इन बेरोजगार युवाओं के लिए मुश्किलों भरी रही. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा करते हुए अपने दर्द को बयां किया.
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि गुजरात में सोने के लिए जगह भी नहीं मिलती है. जगह मिलती है तो कोई सोने के लिए अनुमति नहीं देता है. बुधवार रात को कुछ युवा ढाबे पर सोए तो कुछ लोग सड़कों पर सोए. उपेन यादव ने कहा कि इस बीच राजस्थान के ट्रक चालकों का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे, जिन्होंने बिछाने के लिए बीती रात तिरपाल मुहैया करवा दिया. गौरतलब है कि राजस्थान के युवा बेरोजगार अपनी 20 सूत्री मांगों को लेकर गुजरात में यात्रा कर रहे हैं. पालनपुर से अहमदाबाद तक निकाली जा रही इस 150 किलोमीटर लंबी यात्रा को दांडी मार्च नाम दिया गया है. 2 अक्टूबर से यह यात्रा शुरू हुई है.
पढ़ें- सुनो सरकार दो रोजगार : हजारों विद्यार्थी मित्र अभी भी कर रहे वादा पूरा होने का इंतजार, अल्प मानदेय से भी आहत
8 अक्टूबर को अहमदाबाद पहुंचेंगे युवा बेरोजगार- राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से निकाली जा रही दांडी यात्रा के संयोजक उपेन यादव ने बताया कि अब तक उनसे राजस्थान सरकार की किसी भी नुमाइंदे ने संपर्क नहीं किया है. लिहाजा वे 8 अक्टूबर को अहमदाबाद पहुंचकर कांग्रेस कार्यालय पर सत्याग्रह शुरू करेंगे. इस यात्रा में अब तक 100 किलोमीटर का सफर पूरा कर चुके युवाओं ने गुजरात जाकर कांग्रेस सरकार को घेरना तय किया है.
पढ़ें- रोजगार दो सरकार : राजस्थान के बेरोजगारों ने गुजरात में शुरू की दांडी यात्रा
बेरोजगारों की मुख्य मांग- कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में 40 फीसदी की बाध्यता में शिथिलता देकर सभी रिक्त पदों को भरा जाए. राजकीय आईटीआई कॉलेजों में 1500 पदों पर कनिष्ठ अनुदेश भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाए. ग्राम पंचायत ईमित्र संचालक संघ से जुड़े ईमित्र ऑपरेटर अभ्यर्थियों की तमाम मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. युवा बेरोजगार एकीकृत महासंघ का आरोप है कि सरकार अटकी हुई भर्तियों पर भी ध्यान दें और जल्द से जल्द युवाओं की नौकरी का रास्ता सुगम बनाने में काम करें. इससे पहले युवा बेरोजगार एकीकृत महासंघ कह चुका है कि वह अपनी मांगों की सुनवाई नहीं होने पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में जाकर अपनी मांग मुखर होकर पेश करेंगे.