कोटपूतली (जयपुर). कोटपूतली तहसील के टोड़ी गांव में स्थित एक गद्दा फैक्ट्री में बुधवार को भयंकर आग लग गई. आग की भयावहता का अंदाजा इसकी आसमान छूती लपटों से लगाया जा सकता था कि ये आग इतनी भयंकर थी कि इसको बुझाने के लिए दो-दो दमकलों को करीब 5 घंटे तक जूझना पड़ा.
फायरमैन विजय यादव ने बताया कि शाम करीब 6 बजे सूचना के बाद कोटपूतली नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन आग बुझती ना देखकर फौरन मोहनपुरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट की दमकल को भी बुलाया गया. इसके बावजूद आग बुझने में नहीं आई. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई. इसके बाद आग को नियंत्रित किया जा सका.
दमकलकर्मियों का कहना है कि बारिश नहीं आती तो आग और ज्यादा भयानक रूप ले सकती थी. बता दें कि आग के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पहली नजर में माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी हो सकती है. चश्मदीदों का कहना है कि फैक्ट्री परिसर में डीजल के ड्रमों से भरी एक पिकअप भी खड़ी थी. जो अब तक पूरी तरह जल कर खाक हो गई.
पढ़ें:जयपुर: शराब की दुकानें खुलने के बाद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया शहर का दौरा
संभवतया गद्दों और बाकी समान के साथ ही डीजल की वजह से भी आग और ज्यादा भड़क गई थी. राहत की बात ये रही कि लॉकडाउन की वजह से फैक्ट्री बंद थी और इसमें श्रमिक नहीं थे, नहीं तो इतनी भयंकर आग में जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था.