राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fire in Jaipur: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए छत से कूदे 4 मजदूर - Rajasthan Hindi News

जयपुर में मंगलवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग (Massive Fire in Factory) लग गई. आग लगने के बाद अपनी जान बचाने के लिए 4 मजदूर छत से कूद गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Fire in Jaipur
फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By

Published : Jan 24, 2023, 11:17 AM IST

जयपुर.राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में रोड नम्बर 14 पर प्लास्टिक पाइप की पैकिंग करने वाली एक फैक्ट्री में अलसुबह भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें देखकर जान बचाने के लिए छत से मजदूरों ने छलांग लगा दी. छत से छलांग लगाने पर 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची दो दमकलों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

पुलिस का मानना है कि आग संभवतः शार्ट सर्किट से लगी है. डीसीपी वेस्ट बंदिता राणा ने बताया कि विश्वकर्मा रोड नम्बर 14 पर विद्याधर नगर जयपुर निवासी आशीष माणक बोहरा की श्री कृष्णा इंजीनियरिंग वर्क्स के नाम से फैक्ट्री है. फैक्ट्री में प्लास्टिक पाईप की पैकिंग करने का काम किया जाता है. रात को मजदूर फैक्ट्री में काम करने के बाद सो गए और मंगलवार सुबह अचानक साढ़े पांच बजे फैक्ट्री में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से उठने लगी और यह देख फैक्ट्री में काम करने वाले चार मजदूर जान बचाने के लिए छत से नीचे कूद गए. छत से नीचे कूदने से मजदूर के घुटनों में गंभीर चोट आई है.

पढ़ें-Fire in clothes shop: दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

आग बुझाने के लिए करनी पड़ी कड़ी मशक्कत: घटना की सूचना पर थानाप्रभारी रमेश सैनी मौके पर पहुंचे और घायलों को एबुलेंस की मदद से कांवटिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है. फायर अधिकारी राजेन्द्र ने बताया कि विश्वकर्मा में प्लास्टिक पाइप की पैकिंग करने वाली फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर दो दमकलों को भिजवाया गया. दो दमकलों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. प्लास्टिक के पाइप होने की वजह से आग की लपटें इतनी तेजी से उठ रही थी कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

ये मजदूर हुए घायल- जिस समय आग लगी उस समय मजूदर छत पर थे, आग की लपटें इतनी तेज थी कि उन्हें नीचे उतरने का मौका नहीं मिला. लिहाजा उन्होंने जान बचाने के लिए छत से कूदना ही उचित समझा. घायल होने वालों में बक्सर बिहार निवासी बसंत यादव, बाराबंकी उ.प्र निवासी सर्वेश रावत, सुमेरगंज बारांबकी उ.प्र निवासी ननकाऊ और सुरोठ करौली निवासी राकेश गुर्जर घायल हो गए. मजदूरों ने पुलिस को बताया कि आग से झुलस ना जाए इसके लिए छत से कूदना पड़ा और छत से कूदने की वजह से उनके घुटने टूट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details