जयपुर.कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की सदस्यता समाप्ति के विरोध में लगातार पूरे देश में धरने प्रदर्शन और विरोध करते दिखाई दे रहे हैं. राजस्थान में चुनाव होने को हैं, तो ऐसे में राहुल गांधी को समर्थन देने के बहाने छोटे-बड़े कई नेता टिकट के जुगाड़ में भी लग गए हैं. इसी जुगाड़ के तहत कांग्रेस के कई नेताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में धरने-प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं.
राजधानी के सांगानेर में भी मंगलवार को एक वाहन रैली निकाली जाएगी. जिसे सांगानेर विधानसभा से टिकट की दावेदारी जताने वाले नेता इस आस में निकालेंगे कि रैली के बहाने उनकी सांगानेर विधानसभा से टिकट की दावेदारी भी मजबूत हो जाएगी. वाहन रैली में जयपुर के बड़े नेताओं को बुलावा दिया गया है. रैली में 500 से ज्यादा वाहन हिस्सा लेंगे. नेताओं को उम्मीद है कि राहुल गांधी के समर्थन में निकाली रैली में अगर उन्हें जयपुर के कुछ बड़े नेताओं का साथ मिल गया, तो पार्टी का ध्यान उन पर आएगा. हो सकता है कि इस बहाने उन्हें विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट भी मिल जाए.