राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी मामले में विरोध-प्रदर्शन के बहाने टिकट की उम्मीद लगा रहे कई कांग्रेस नेता - विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद प्रदेश में भी कई कांग्रेस नेता विरोध जता रहे हैं. इनमें से कुछ नेता ऐसे भी हैं जो इस विरोध-प्रदर्शन के बहाने टिकट की उम्मीद लगाए हुए हैं.

few congress leaders seeking election tickets
राहुल गांधी मामले में विरोध-प्रदर्शन के बहाने टिकट की उम्मीद लगा रहे कई कांग्रेस नेता

By

Published : Apr 3, 2023, 9:19 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 11:07 PM IST

सांगानेर विधानसभा से टिकट की दावेदारी जताने वाले नेता ने क्या कहा...

जयपुर.कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की सदस्यता समाप्ति के विरोध में लगातार पूरे देश में धरने प्रदर्शन और विरोध करते दिखाई दे रहे हैं. राजस्थान में चुनाव होने को हैं, तो ऐसे में राहुल गांधी को समर्थन देने के बहाने छोटे-बड़े कई नेता टिकट के जुगाड़ में भी लग गए हैं. इसी जुगाड़ के तहत कांग्रेस के कई नेताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में धरने-प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं.

राजधानी के सांगानेर में भी मंगलवार को एक वाहन रैली निकाली जाएगी. जिसे सांगानेर विधानसभा से टिकट की दावेदारी जताने वाले नेता इस आस में निकालेंगे कि रैली के बहाने उनकी सांगानेर विधानसभा से टिकट की दावेदारी भी मजबूत हो जाएगी. वाहन रैली में जयपुर के बड़े नेताओं को बुलावा दिया गया है. रैली में 500 से ज्यादा वाहन हिस्सा लेंगे. नेताओं को उम्मीद है कि राहुल गांधी के समर्थन में निकाली रैली में अगर उन्हें जयपुर के कुछ बड़े नेताओं का साथ मिल गया, तो पार्टी का ध्यान उन पर आएगा. हो सकता है कि इस बहाने उन्हें विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट भी मिल जाए.

पढ़ेंःमंत्री अशोक चांदाना बोले- मोदी सरकार ने साजिश के तहत राहुल गांधी को फंसाया, केंद्र की नाकामियों को करेंगे उजागर

भले ही इन छोटे-बड़े नेताओं को टिकट मिले या ना मिले, लेकिन एक और यह राहुल गांधी के समर्थन और कांग्रेस को मजबूत बनाने की बात कर रहे हैं, तो दूसरी ओर अपनी ही पार्टी के प्रत्याशियों पर सवाल खड़े करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अगर उन्हें टिकट दिया जाता है, तो वह जातिगत आधार पर चुनाव जीत लेंगे. वे यह भी जता रहे हैं कि कांग्रेस के बाहरी प्रत्याशी चुनाव में उनके सामने टिक भी नहीं सकेंगे. साफ है कि कांग्रेस के नेता एक और तो राहुल गांधी को समर्थन के बहाने टिकट की आस लगा रहे हैं, तो दूसरी और उसी कांग्रेस पार्टी के नेताओं को कमजोर और बाहरी बता कर गुटबाजी को भी हवा दे रहे हैं.

Last Updated : Apr 3, 2023, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details