जयपुर.राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में एक क्षत-विक्षत भ्रूण मिलने से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई. उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद भ्रूण को दफना दिया. अब इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार, वैशाली नगर थाना इलाके के खातीपुरा रोड की यह घटना है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
वैशाली नगर थाना प्रभारी शिवनारायण ने बताया कि खातीपुरा रोड निवासी विवेक गोयल की रिपोर्ट पर थाने में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि 13 मार्च की रात को उनके घर के बाहर एक भ्रूण पड़ा मिला था. इससे कॉलोनी के लोग सहम गए. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो क्षत-विक्षत भ्रूण मिला. जिसे कुत्तों ने नोंच लिया था. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद भ्रूण को दफना दिया गया है.