जमवारामगढ़ (जयपुर). इलाके में दो पैंथरों के आपसी संघर्ष में एक पैंथर की मौत हो गई. जमवारामगढ़ वन्यजीव अभ्यारण क्षेत्र में मृत पैंथर को देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी.
सूचना पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर पैंथर के शव को अपने कब्जे में लिया. वन विभाग की टीम पैंथर के शव को रायसर रेंज लेकर पहुंची. जहां पर पशु चिकित्सकों की मेडिकल टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. उसके बाद वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मृत पैंथर18 माह की मादा पैंथर है. जिसकी गर्दन सहित शरीर पर कई जगह पर दांतो के गहरे घाव मिले हैं. आसपास की जगह पर पैंथर के लड़ने के चिन्ह भी मिले हैं. दो पैंथरों के पैरो के निशान चिन्हित किए गए हैं.