पाली. जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले एक निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स ने अस्पताल के आवासीय क्वार्टर में आत्महत्या कर ली. सोमवार को महिला के साथ स्टाफ की ओर से उसे आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं खोलने के बाद उसके आत्महत्या की जानकारी मिली.
निजी अस्पताल की महिला कर्मचारी ने की आत्महत्या इस मामले की सूचना मिलने के बाद सुमेरपुर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह खींची सहित स्टाफ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारा. वहीं, पुलिस को महिला के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसे पुलिस ने जप्त किया है.
इधर, अस्पताल के आवासीय क्वार्टर में नर्स की आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद सुमेरपुर शहर में कौतूहल मच गया है. जिसपर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुमेरपुर शहर में सिद्धिविनायक अस्पताल में कार्य करने वाली बामनेरा निवासी लीला देवी पत्नी रमेश कुमार मेघवाल ने अस्पताल के ही आवासीय क्वार्टर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें:खराब सड़क होने के बाद भी वसूला जा रहा टोल, विधायक छगन सिंह ने जताया विरोध
पुलिस ने इस आत्महत्या के मामले को संदिग्ध मानते हुए सुमेरपुर डीएसपी को भी मौके पर बुलाया. जिसपर पुलिस को मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. फिलहाल पुलिस ने शव को सुमेरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, और मामले में परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है.