बस्सी.राजधानी जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह दो पड़ोसियों के आपसी जमीन विवाद में पिता-पुत्र गंभीर घायल हो गए. दोनों को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां फैलीराम के पिता फूलचन्द योगी को मृत घोषित कर दिया (Man died after beaten in land dispute) गया.
जमीन विवाद के चलते पिता की हत्या, पुत्र घायल, दो आरोपी गिरफ्तार
जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में एक जमीन विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया.पीड़ित फैलीराम योगी ने दूसरे पक्ष के लोगों पर उसकी जमीन पर जबरन गड्ढा से मना किया. इस पर आरोपियों ने पीड़ित और उसके पिता के साथ मारपीट (Father son beaten in Jaipur over land dispute) की. इसमें घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में पिता को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बस्सी एसीपी मेघचन्द मीणा ने बताया कि कानोता थाने के मुकंदपुरा गांव में दो पक्षों में झगड़ा होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर कानोता थाना इंचार्ज मुकेश कुमार मय जाप्ता पहुंचे. झगड़े के पीड़ित पक्षकार फैलीराम योगी ने दूसरे पक्ष के हनुमान रैगर एवं उसके तीन बेटे मुकेश, देशराज एवं दौलत समेत अन्य दो महिलाओं के खिलाफ आरोप लगाए. उसका आरोप है कि उसके खेत में आरोपी जबरन घुसकर कर गड्ढा खोदने लगे. जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों ने उसे और उसके पिता फूलचन्द योगी के साथ लाठी-सरियों से मारपीट की. मारपीट के बाद पिता की मौत हो गई. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकेश एवं दौलत को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:Alwar Murder Case : जमीन को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या की, मामला दर्ज