चाकसू (जयपुर). रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई हैं. जब पिता ने ही अपनी 14 साल की मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. मामला चाकसू उपखंड क्षेत्र के शिवदासपुरा थाना इलाके का है. जहां एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी.
पढ़ेंःबाड़मेर एसपी ने कड़ी सुरक्षा के बीच प्रेमी युगल को भेजा घर, परिवार से जान का खतरा बताया
पुलिस की माने तो मासूम की हत्या की वारदात से ही आरोपी कलयुगी पिता मौके से फरार बताया जा रहा हैं. शिवदासपुरा थाना एसएचओ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि घटना बुधवार शाम की है. मृतका की मां की ओर से गुरुवार दोपहर को शिवदासपुरा थाने में दी गई.
पिता ने अपनी 14 साल की बेटी की गला घोंट कर की हत्या मां की सूचना पर सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां एक कमरे में बच्ची की लाश पड़ी हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर FSL टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाये हैं. वहीं, बालिका की मां ने आरोपी पिता पर बालिका से अश्लील हरकते करने का भी आरोप लगाया हैं. बालिका 3 माह की गर्भवती भी बताई जा रही है.
पढ़ेंःझालावाड़ः सत्तू चौधरी हत्याकांड में कांग्रेस नेता के भाई समेत 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा
सूचना पर डीसीपी हर्मेन्द्र महावर, एडिशनल डीसीपी अश्वनी शर्मा, एसीपी देवी सहाय मीणा, एसएचओ भूपेंद्र सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी हैं.