राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

7वीं कक्षा तक पढ़ी डॉली जैन, फर्राटेदार बोलती हैं अंग्रेजी, बनाया एक साड़ी को 325 तरीके से पहनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

एक साड़ी को 325 तरीके से पहनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली डॉली जैन का कहना है कि वे सातवीं कक्षा तक ही पढ़ी हैं, लेकिन अंग्रेजी पर कमांड होने के चलते उन्हें करियर में सामने आई हर चुनौती को पार किया. हालांकि जयपुर एक कार्यक्रम में भाग लेने आईं (Saree drape artist Dolly Jain in Jaipur) डॉली ने कहा कि एजुकेशन जरूरी है, इसक बाद ही पैशन को फॉलो करें.

Dolly Jain in Jaipur says after education follow your passion
7वीं कक्षा तक पढ़ी डॉली जैन, फर्राटेदार बोलती हैं अंग्रेजी, बनाया एक साड़ी को 325 तरीके से पहनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

By

Published : Dec 3, 2022, 8:39 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 9:26 PM IST

जयपुर. साड़ी पहनने के 325 स्टाइल का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली डॉली जैन शनिवार को जयपुर पहुंची. यहां एक टॉक शो में उन्होंने अपने साड़ी ड्रेपिंग के जुनून और अनुभव को साझा किया. साथ ही बताया कि वो खुद महज सातवीं कक्षा पास हैं, लेकिन इंग्लिश में कमांड होने के चलते उन्होंने सामने आने वाली हर चुनौती पर पार पाई. लेकिन एजुकेशन को इंपॉर्टेंट बताते हुए इसे पूरा करने के बाद ही पैशन को फॉलो करने की नसीहत भी दी.

'साड़ी ड्रेपिंग मेरे लिए जीवनभर का जुनून बन गया है. मुझे बस अपनी साड़ियों से प्यार है. ऐसा कोई दिन नहीं होता, जब मैं किसी साड़ी को नए तरीके से पहनने की कोशिश नहीं करती.' ये कहना है भारत की सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपर और ड्रेपिंग में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली डॉ ली जैन का. जयपुर के डिओना में 'ए दिसंबर टू रिमेम्बर' कार्यक्रम के दौरान ज्वैल सागा की को-फाउंडर सोनल सावनसुखा के साथ बातचीत में उन्होंने साड़ी से जुड़े अपने अनुभव साझा किए. साथ ही बताया कि आज उनके पास साड़ी पहनने की 325 अलग-अलग स्टाइल का रिकॉर्ड (World record in saree draping by Dolly Jain) है. वे 18.5 सैकेंड में साड़ी पहन सकती हैं. जैन जल्द ही एक कॉफी टेबल बुक भी लेकर आ रही हैं, जिसमें साड़ी ड्रेपिंग की 366 स्टाइल के बारे में बताया जाएगा.

सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपर डॉली जैन ने साझा किए अनुभव

पढ़ें:राजस्थानः किशनगढ़ की योग शिक्षिका 33 मिनट 12 सेकंड तक एक पैर पर रहीं खड़ी, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

महज 7वीं कक्षा तक पढ़ी डॉली ने बताया कि उनका बेस बेंगलुरु का है, इसलिए उनकी इंग्लिश अच्छी थी. उनकी शादी भी 20 साल की उम्र में हो गई थी. उस वक्त एजुकेशन की जरूरत महसूस नहीं हुई. लेकिन जैसे-जैसे वो अपनी फील्ड में आगे बढ़ती चली गईं, तब समझ आया कि एजुकेशन कितनी जरूरी है और हर जगह ऐसा लगता था कि काश थोड़ा और पढ़ लेती. लेकिन जब उन्हें ये फील हुआ तो उन्होंने गूगल से गाइडेंस लेकर सीखना शुरू कर दिया. वो खुद भले ही सातवीं कक्षा तक पढ़कर यहां तक पहुंच गई, लेकिन उन्होंने एजुकेशन पूरी करने के बाद अपने पैशन को फॉलो करने की नसीहत दी.

पढ़ें:राजस्थानः 305 स्टूडेंट्स ने एक जैसी इंग्लिश हैंडराइटिंग लिखकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

उन्होंने अपने रिकॉर्ड के बारे में बताया कि उन्होंने सबसे पहले एक साड़ी को 80 तरह से पहनने का रिकॉर्ड बनाते हुए लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. लेकिन इसे किसी ने ब्रेक नहीं किया. ऐसे में उन्होंने खुद के ही रिकॉर्ड को तोड़ना शुरू कर दिया. 2 साल बाद इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में एक साड़ी को 125 तरीके से पहनने का रिकॉर्ड बनाया. फिर एशिया बुक में एक साड़ी को 225 तरह से पहनने का और फिलहाल लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में ही एक साड़ी को 325 तरीके से पहनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है. उन्होंने कहा कि लोग साड़ी को लेकर थोड़ा झिझकते हैं. उनका लक्ष्य है कि जो लोग साड़ी पहनने में झिझक महसूस करते हैं उनकी झिझक को दूर करें और बताएं कि इससे सुंदर कपड़ा ही नहीं है.

पढ़ें:राजस्थान के बच्चों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 25 मिनट तक गाए 6 देशभक्ति गीत

उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब छोटी थी तो उन्होंने अपनी मम्मी की साड़ी फाड़कर गुड्डा-गुड़िया की शादी में गुड़िया को साड़ी पहनाई थी. तभी से उन्हें साड़ी से लगाव भी हो गया था. लेकिन शादी के बाद जब खुद साड़ी पहनने का मौका पड़ा, तो उन्हें साड़ी से नफरत भी हुई. क्योंकि इसमें बहुत समय लगता था और ना ही साड़ी पहनना किसी ने सिखाया. लेकिन जब खुद से साड़ी पहनना सीखना शुरू किया, तो आज उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.

पढ़ें:साड़ी पहनकर रेस्टोरेंट में प्रवेश नहीं देने के विरोध में ABVP का प्रदर्शन

आपको बता दें कि डॉली जैन दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और नीता अंबानी जैसी प्रसिद्ध शख्शियतों के लिए साड़ी ड्रेप कर चुकी हैं. दीपिका पादुकोण उनकी पसंदीदा अभिनेत्री हैं, जिनके लिए उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी साड़ी ड्रेप की थी. इस टॉक शो में जयपुर की 300 से ज्यादा जानी-मानी महिलाओं ने भाग लिया.

Last Updated : Dec 3, 2022, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details