जयपुर.राजधानी में मंगलवार को हुई तेज बारिश से कई जगह पर काफी तबाही का मंजर देखने को मिला है. टोंक रोड, सीकर रोड, जल महल, आमेर रोड समेत कई इलाकों में तो 3 से 4 फीट तक पानी बहता नजर आया था. मंगलवार रात राजधानी में हुई भीषण बारिश में वन्यजीवों को भी नहीं बख्शा.
इस सीजन की हुई सबसे तेज बारिश से झालाना लेपर्ड सफारी में भी तबाही का मंजर देखने को मिला है. तेज बारिश के चलते झालाना लेपर्ड सफारी क्षेत्र से निकल रहे नाले ने अपना बहाव क्षेत्र ही बदल लिया और झालाना लेपर्ड सफारी के प्रवेश द्वार से लेकर अंदर कई जगह सुरक्षा दीवार को तहस-नहस कर डाला.
झालाना में भी तेज बारिश से काफी नुकसान हुआ है. बुधवार सुबह जब अधिकारियों ने झालाना लेपर्ड सफारी का दौरा किया, तो कई जगह पर दीवारें टूटी मिली, तो कई जगह पानी भरा मिला. झालाना लेपर्ड सफारी के हालात देखकर अधिकारियों के भी होश उड़ गए. पानी का बहाव इतना तेज था कि एक बार तो लेपर्ड सफारी कार्यालय के समीप तक पानी जा पहुंचा. जहां इंटरप्रिटेशन सेंटर और रेस्ट हाउस बने हुए हैं.