चाकसू (जयपुर).भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर 1 दिसम्बर से इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (ETC) सिस्टम से टोल वसूली को लेकर फास्टैग की सुविधा शुरू की जा रही है. जिसको लेकर चाकसू से गुजर रहे हाईवे-12 यारलीपुरा-बरखेड़ा टोल प्लाजा पर एक नवम्बर से ट्रायल शुरू कर दिया है. वहीं प्लाजा पर कई निजी बैंक व कम्पनी के कर्मचारी वाहनों पर फास्टैग की चिप लगा रहे हैं.
यारलीपुरा-बरखेड़ा टोल प्लाजा प्रबंधन के अनुसार दोनों साइड की 5-5 लाइनों में से एक-एक लाइन पर ही कैश की सुविधा होगी. वहीं दोनों साइड की आठ लाइनों से केवल फास्टैग चिप लगे वाहन ही गुजर सकेंगे. इसके लिए टोल प्लाजा प्रबंधन द्वारा वाहन चालकों को पम्लेट देकर फास्टैग सुविधा से जुड़ने की अपील की जा रही है.